1071 केंद्रों पर 14 हजार 265 लोगों ने दी नव भारत साक्षरता परीक्षा
भिंडPublished: Mar 19, 2023 10:03:20 pm
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में रविवार को एक हजार 71 सामाजिक चेतना केंद्रों के माध्यम से 14 हजार 265 असाक्षर मूल्यांकन (परीक्षा) में शामिल हुए। राज्य से जिले के लिए 15 हजार 632 का लक्ष्य दिया गया था और जिले में 14 हजार 606 असाक्षरों की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की गई थी। इसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगोंं को शामिल किया गया है। जिले में 2.73 लाख से ज्यादा असाक्षर व्यक्ति हैं।


लहार में परीक्षा में शामिल असाक्षर लोग।
भिण्ड/लहार. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. सतीश कुमार एस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम के मार्गदर्शन में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षरों को साक्षर बनाने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं सचिव साक्षरता सचिव साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने इसके लिए जिले भर में तैयारियां की थींं। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी विवेक कुमार शर्मा के अनुसार उन्होंने मेहगांव क्षेत्र के मेहदौली एवं अन्य सुदूर गांवों में जाकर स्वयं देखा लोगों ने उत्साह के साथ परीक्षा में भागीदारी की। टीसीएस से प्रशांत अंचल ने भी उनके साथ परीक्षाओं को देखा है।