script17 year old lover used to spend the night as brother in in-laws' house | प्रेमिका के ससुराल में भाई बनकर रात गुजारता था 17 साल का प्रेमी | Patrika News

प्रेमिका के ससुराल में भाई बनकर रात गुजारता था 17 साल का प्रेमी

locationभिंडPublished: Oct 27, 2022 02:37:48 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

28 साल की महिला के ससुराल में उसका प्रेमी भाई बनकर रह रहा था, जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो हडक़ंप मच गया, पहले तो प्रेमी की जमकर धुनाई की गई.

 

 

प्रेमिका के ससुराल में भाई बनकर रात गुजारता था 17 साल का प्रेमी
प्रेमिका के ससुराल में भाई बनकर रात गुजारता था 17 साल का प्रेमी

भिंड. 28 साल की महिला के ससुराल में उसका प्रेमी भाई बनकर रह रहा था, जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो हडक़ंप मच गया, पहले तो प्रेमी की जमकर धुनाई की गई, उसके बाद उसे छोडऩे के दो लाख रुपए की डिमांड की गई, हैरानी की बात तो यह है कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच करीब 11 साल का अंतर है, दोनों ने बड़ी चतुराई बरती थी, लेकिन उनके रहन सहन से ही उनके संबंधों की पोल खुल गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.