जिला स्तरीय योग उत्सव में सांसद विधायक सहित 500 लोग शामिल हुए
भिंडPublished: Jun 21, 2023 09:19:45 pm
विश्व योग दिवस पर बारिश के चलते जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई परिसर में आयोजित किया गया।


गौरी सरोवर के मध्य योग आसन करते खिलाड़ी।
भिण्ड. क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर,कर्नल जगदीश राव, जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह सहित अन्य जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी इसमें शामिल हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम मेंं योग प्रशिक्षक प्रशांत सिंह भदौरिया ने योग करवाया।
यह अभ्यास कराए गए योग शिविर में
ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटि चालन, घुटना चालन, ताड़ासन, वृक्षासन पादहस्तासन अर्ध चक्रासन और त्रिकोण आसन का अभ्यास कराया गया। भद्रासन वज्रासन उष्टासन और शशकासन, मकरासन भुजंगासन और शलभासन, सेतु बंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन और शवासन, कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी का अभ्यास कराया गया।
योग शिविर दिवस पर खास आकर्षण किशोरी स्पोट्र्स क्लब गौरी सरोवर के मध्य तैरते प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुति रहा। प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव के साथ खिलाडिय़ों ने सूर्य नमस्कार सहित योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। मप्र जन अभियान परिषद के जिला संयोजक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, जन सेवामित्र जिला प्रभारी वेदांत, खेल विभाग से ब्रजवाला यादव, राजीव यादव, डॉ. साकार तिवारी, दानवीर दीक्षित, संदीप मिश्रा, शिक्षक सोनपाल यादव, संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव, अनमोल, सागर यादव, मनासा पाल, निश्चल यादव, राधे श्याम यादव, शिखर दुबे , साक्षी यादव शामिल हुए।
योग परंपरा 26 हजार वर्ष पुरानी
सीएम राइज स्कूल, अमायन में विश्व योग दिवस पर 200 शिक्षकों, विद्यार्थियों ने योग अभ्यास किया। प्राचार्य टीकम सिंह कुशवाह के निर्देशन में योग शिक्षक यदुवीर सिंह पवैया एवं आशीष कुुमार जैन ने अभ्यास कराया। प्राचार्य कुशवाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग परंपरा 26 हजार वर्ष पुरानी है।
पतंजलि योग समिति ने कराया योग अभ्यास
भारत स्वाभिमान मंच व पतंजलि योग समिति ने व्यापार मंडल धर्मशाला में योग शिविर का आयोजन किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशेष अतिथि सांसद संध्या राय रहीं। जिलाध्यक्ष पतंजलि योग समिति शैलेश त्रिपाठी ने सभी योग अभ्यास कराया। महिला जिला प्रभारी मधु दीक्षित, संयोजक राहुल जैन, पार्षद हेमू राहुल जैन ,सोनाली अग्रवाल ,अर्चना अग्रवाल ,दिलीप बघेल, ममता श्रीवास्तव, बदन सिंह, संतोष लहरिया, शिव कुमार राजोरिया शामिल हुए।