गांवों के लिए 831 से ज्यादा नल जल योजनाएं, इस गर्मी में15 प्रतिशत भी चालू नहीं
भिंडPublished: May 16, 2023 09:49:39 pm
जिले में ग्रामीण क्षेत्र की करीब 15 लाख की आबादी को नलों से शुद्ध, स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल का फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है। 831 नल जल योजनाएं स्वीकृत हैं लेकिन काम 61 का ही पूरा हो पाया है। विभाग का दावा है कि जून के अंत 60 और नल जल योजनाओं को पूरा करवा लिया जाएगा, लेकिन काम की गति और गुणवत्ता को लेकर ऐसा संभव नहीं दिख रहा है। तीन माह पूर्व हैवतपुरा में जिस नल जल योजना को चालू बताया था, अधूरी मिली थी। बाद में दूसर बोर भी कराया और चालू करने का दावा किया, लेकिन फिर भी पानी पर्याप्त नहीं पहुं


-हेवतपुरा में नल जल योजना से नहीं आता पर्याप्त प्रेशर।
भिण्ड. विभाग का दावा है कि 264 सामान्य और 23 मैकेनिकल शाखा से नल जल योजनाओं पर टैंडर एवं अन्य औपचारिकताएं कर पाइप एवं अन्य सामग्री की टेस्टिंग पर काम हो रहा है। यह काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। लेकिन करीब एक साल में जिलस प्रकार जल जीवन मिशन के कार्यों की गति रही है, उससे लगता नहीं है कि इस साल के अंत तक 50 प्रतिशत भी नल जल योजनाएं पूरी हो पाएंगी। जबकि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2024 तक हर घर नल से पेयजल की आपूर्ति शुरू की जाए। निर्माणाधीन 60 नल जल योजनाओंं को भी डेढ़ माह में पूरा करने की बात विभाग कह रहा है, लेकिन वर्तमान स्थिति देखकर इनके 15 अगस्त तक भी पूरा होने की उम्मीद नहीं है। हेवतपुरा में लोगों का कहना है कि विभाग औपचारिकता पूरी कर रहा है। पत्रिका द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद विभाग ने रोड किनारे नया बोर तो करवा दिया, एक सप्ताह पहले आपूर्ति भी शुरू कर दी। लेकिन प्रेशर नहीं आने और भूमिगत पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से जग्गा साइड में पानी ही नहीं पहुंच रहा। प्रेशर तो 90 प्रतिशत घरों में नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि औपचारिकता पूरी की जा रही है। कुछ प्रेशर की समस्या, कुछ भूमिगत लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से समस्या, इसके बाद पंप को ग्रामीण फीडर से जोड़ देने से बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
अब तक सात प्रतिशत ही काम पूरा हुआ
जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं पर अब तक 7.34 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है। विभाग के दावों को सच मानें तो जून के अंत तक 120 नल जल योजनाएं पूरी हो जाएंगी, यह लक्ष्य भी 14.44 प्रतिशत होगा। बरसात के दिनों में खुदाई एवं पाइप लाइन बिछाने के कार्य में व्यावहारिक रूप से व्यवधान आता है, जिससे मार्च 2024 तक 50 प्रतिशत नल जल योजनाओं का भी पूरी क्षमता के साथ पूरा होना मुश्किल दिख रहा है।
250 और योजनाओं के टैंडर उच्च स्तर पर
२५० नल जल योजनाओं के टैंडर की प्रक्रिया उच्च कार्यालय स्तर पर प्रक्रियाधीन है। इसमें भी एक से दो माह का समय लगा जाएगा। उसके बाद टैंडर जारी करने और निविदा बुलाने के साथ अन्य औपचारिकताओं में भी समय लगता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इन पर काम शुरू भी नहीं हो पाएगा। हालांकि पहले से स्वीकृत 287 योजनाओं पर काम आगे बढऩे की उम्मीद है। नल जल योजनाओं पर सुस्ती को लेकर कलेक्टर विभागीय अधिकारियों को नोटिस भी जारी कर चुके हैं।
फैक्ट फाइल
831 नल जल योजनाएं स्वीकृत हैं जिले के लिए।
61 पर ही काम पूरा हो पाया है अब तक।
60 पर और काम तेजी से चलने का दावा।
7.34 प्रतिशत ही काम अब तक हुआ है पूरा।
14.44 प्रतिशत तक जून तक काम होने की उम्मीद।
कथन-
हमारे यहां पहले तो पाइप बिछाकर छोड़ दिया, यह नहीं देखा कि पानी आ रहा है या नहीं। बाद में पत्रिका ने आवाज उठाई तो बोर कराया, बाद में पंप भी लगाया लेकिन लाइन लीकेज से पानी कई क्षेत्रों में आ नहीं रहा और कई जगह प्रेशर ही नहीं है।
बृजेश यादव, नागरिक, हेवतपुरा।
-हमारे मोहल्ले में पानी नलों से आ ही नहीं रहा, जहां आ रहा है वहां भी बहुत कम प्रेशर रहता है। पाइप लाइनों का लीकेज ठीक कराना चाहिए। गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं, देखने वाला कोई नहीं।
मेघ सिंह, नागरिक
-समस्या गंभीर है, विभाग ने तो चालू बता दिया, लेकिन पानी तो आ ही नहीं रहा। पंप का विद्युत कनेक्शन भी ग्रामीण फीडर से कर दिया है, जिससे बिजली संकट भी रहता है, इसे कोई नहीं देख रहा।
थान सिंह, नागरिक।
-हमारे दो कनेक्शन हैं, लेकिन पानी एक में तो आता ही नहीं, दूसरे में प्रेशर इतना कम कि एक बाल्टी पानी लेने में 10 मिनट लग जाते हैं। कई जगह पाइप लाइन फूटने से पानी भरकर गलियों में कीचड़ हो रहा है।
भगवती देवी, निवासी हेवतपुरा।
कथन-
61 नल जल योजनाएं चालू कराई जा चुकी हैं, अगले माह के अंत तक इनकी संख्या 120 तक ले जाने का प्रयास है। 60 पर काम तेज किया गया है। 287 पर भी टेंडर व अन्य औपचारिकताएं आगे बढ़ाई गई हैं। जहां कम प्रेशर या पानी नहीं आन की समस्या है, उनकी जांच करवा रहे हैं। दुरुस्त करवाया जाएगा। मार्च 2024 तक सभी घरों तक नल जल पहुंचाने का लक्ष्य है।
आरके सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भिण्ड।