scriptनकदी और मोबाइल लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल | An example of honesty presented by returning cash and mobile | Patrika News

नकदी और मोबाइल लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

locationभिंडPublished: Oct 18, 2020 10:49:58 pm

सड़क पर पड़ा मिला था मोबाइल और नकदी से भरा पर्स

नकदी और मोबाइल लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

महिला को उसका नकदी एवं मोबाइल से भरा पर्स लौटाते नरेश सिंह कुशवाह।

भिण्ड. कोरोना संक्रमण के साथ चल रहे मंदी के इस दौर में लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे। ऐसे में एक ग्रामीण द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश की गई है। जी हां गोरमी निवासी 20 वर्षीय युवती सपना जैन पुत्री वीरेंद्र कुमार जैन भिण्ड शहर में अपने रिश्तेदार से मिलने आई थीं। इसी दौरान उनका पर्स परेड चौराहा इलाके में गिर गया था।
सपना जैन के अनुसार गृहनगर लौटते वक्त उसे पर्स गिर जाने का अहसास हुआ। ऐसे में वह उल्टे पांव वापस लौटी और अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया। मोबाइल स्विच्ड ऑफ होने के बजाए ऑन था। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उसे तत्काल अपने पास बुलाया और अपना पर्स और मोबाइल ले जाने के लिए कह दिया। असल में सब्जी मंडी से लौटते वक्त ग्राम रछेड़ी निवासी नरेश सिंह कुशवाह को वह पर्स मिला था। पर्स में चार हजार रुपए एवं करीब 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल रखा हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो