scriptLIVE : भिण्ड लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय डेढ़ लाख मतो से आगे,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर | bhind lok sabha election result 2019 live update | Patrika News

LIVE : भिण्ड लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय डेढ़ लाख मतो से आगे,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

locationभिंडPublished: May 23, 2019 08:50:32 pm

Submitted by:

monu sahu

भिण्ड लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर शहर में कड़ी है सुरक्षा व्यवस्था

bhind lok sabha election result 2019

LIVE UPDATE : भिण्ड लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू,चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस

भिण्ड। भिण्ड लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो गई है। यहां से भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है। मतगणना स्थल पर दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है। मध्यप्रदेश की इस सीट पर हर किसी की निगाह लगी है। मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शहर के एमजेएस कॉलेज में शुरू हो गई है।


mp.patrika.com पर देखिए live updates

 

 

LIVE UPDATES

8.50 PM

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पटाखे चलाकर जीत का जश्न मनाते हुए

भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संध्या राय पत्रकारों से चर्चा

8.00 PM

बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय 153444 वोट से आगे। बीजेपी जीत की ओर अग्रसर

7.30PM

भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 138485 वोटों से बढ़त बना ली है

 

7.00PM

भाजपा प्रत्याशी संध्या राय अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवाशीष जरा रिया से 1224 51 वोट से आगे हो गई है

6.00PM

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 397929 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 268692 मत प्राप्त हुए हैं
भाजपा की संध्या राय ने 15वें चक्र की मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 129237 वोट से बढ़त बना ली है

14वें चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 48550 मत प्राप्त हुए हैं

5.15 PM

पीताम्बरा माई के दरवार में संध्या राय

 

4.00PM

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 335145 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 225617 मत प्राप्त हुए हैं
भाजपा की संध्या राय ने 11वें चक्र की दूसरी मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 109528 वोट से बढ़त बना ली है

9वें चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 38264 मत प्राप्त हुए हैं

3.50 PM

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 285366 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 193091 मत प्राप्त हुए हैं

भाजपा की संध्या राय ने 7 वें चक्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 92275 वोट से बढ़त बना ली है
7वें चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 32848 मत प्राप्त हुए हैं

3.30 pm
भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 276714 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 185593 मत प्राप्त हुए हैं
भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 91121 वोट से बढ़त बना ली है

6वें चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 31104 मत प्राप्त हुए हैं

3.00 PM

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 236336 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 155720 मत प्राप्त हुए हैं

भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 80616 वोट से बढ़त बना ली है
इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 26394 मत प्राप्त हुए हैं

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 239173 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 158627 मत प्राप्त हुए हैं
भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 80546 वोट से बढ़त बना ली है

इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 26394 मत प्राप्त हुए हैं
2.30 PM
भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 245733 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 162929 मत प्राप्त हुए हैं

भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 82804 वोट से बढ़त बना ली है
इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 28060 मत प्राप्त हुए हैं

2.00 PM

भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 67 964 वोट से बढ़त बना ली है
इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 23 817 मत प्राप्त

1.30 PM

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 179299 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 1126 44 मत प्राप्त हुए हैं

भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 66655 वोट से बढ़त बना ली है

इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 19955 मत प्राप्त हुए हैं


1.00PM

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 154782 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 98696 मत प्राप्त हुए हैं

भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 56086 वोट से बढ़त बना ली है

इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 17545 मत प्राप्त हुए हैं

 

12.40pm

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 130626 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 81532 मत प्राप्त हुए हैं

भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 49094 वोट से बढ़त बना ली है

इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 13694 मत प्राप्त हुए हैं

मीडिया सेंटर पर मौजूद कांग्रेस नेताओं के चेहरे मुरझाए, बीजेपी की संध्या राय के 20000 से ज्यादा मतों से बढ़त बनाने से छाई निराशा

12.00am

सातवें राउन्ड के बाद जिले की स्थिति भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संध्या राय को मिले 72299 वोट जबकि कांग्रेस के देवासीश को 51638 वोट मिले इस तरह भाजपा की संध्या राय 20661 वोटों से आगे

11.00am

भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 122485 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 77298 मत प्राप्त हुए हैं

भाजपा की संध्या राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 45298 वोट से बढ़त बना ली है

इस चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 13002 मत प्राप्त हुए हैं

10.00 am

संध्या राय कांग्रेस के देवाशीष से 5514 वोटों से आगे हैं पहले राउंड में संध्या राय को 27955 वोट मिले हैं और कांग्रेस के देवाशीष को 22441 मत मिले हैं

9.30 am

भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की संध्या राय 200 वोट से आगे।

पहले चक्र की मतगणना अभी चालू है चक्र पूरा नहीं हुआ है विधानसभा वार हो रही गणना के मुताबिक प्रत्याशी आगे पीछे हो रहे हैं।

9.00 am

कांग्रेस के जरारिया भाजपा की संध्या राय से 109 वोट से आगे।

8.16 am
पुलिस के बड़े अफसर भी मतगणना स्थल पर तैनात हैं।

8.05 am

मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस।

8.00 am
मतगणना स्थल के बाहर मतदाताओं की भीड़।

7.45 am
मतगणना स्थल पर भाजपा और कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशी भी पहुंच गए।

7.30 am
मतगणना स्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू।

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुबह सात बजे से ही शहर के एमजेएस कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है। पुलिस सुरक्षा और अधिकारियों की निगरानी में सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम खोला गया और सभी ईवीएम को बाहर लाया गया। इसके बाद 8 बजे से मतगणना शुरू की गई। मतगणना के कुल 21 चक्र हंै। जिसमें पहले चक्र में डेढ़ घंटा और दूसरे चक्र में एक घंटे का समय लगेगा। वहीं अगले शेष चक्र में प्रति चक्र 45 से 50 मिनट का वक्त लगने का प्रशासनिक अनुमान है। पहले चक्र का परिणाम सुबह 9 बजे घोषित होगा। वहीं देर रात साढ़े ग्यारह बजे तक अंतिम नतीजा घोषित किया जाएगा। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


दतिया और भिण्ड की गणना एक साथ
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए भिण्ड और दतिया की मतगणना शुरू हो जाने के डेढ़ घंटे बाद पहले चक्र का परिणाम घोषित किया जाएगा। दूसरे चक्र का परिणाम सुबह 10:30 बजे और उसके बाद तीसरे चक्र का नतीजा 11:15 बजे घोषित किया जाएगा। उसके बाद अगले सभी चक्र के नतीजे 45 से 50 मिनट के अंतर में घोषित किए जाएंगे। वहीं देर रात 11:30 बजे तक अंतिम नतीजा घोषित किया जाएगा। दतिया और भिण्ड की गणना एक साथ शुरू हुई। भिण्ड जिले में मतदाता संख्या 1190875 एवं 1480 पोलिंग बूथ हैं। जबकि दतिया में 5,61806 मतदाता व 691 पोलिंग बूथ हैं। लिहाजा दतिया जिले से पहले नतीजे आएंगे,लेकिन उसे भिण्ड के नतीजे के साथ जोडकऱ ही घोषित किया जाएगा। भिण्ड जिले की मतगणना की व्यवस्था एमजेएस कॉलेज में की गई है।

 

 

कोई भी उपयोग नहीं कर सकेगा मोबाइल व वायरलेस सेट
मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल या वायरलेस सेट का उपयोग नहीं कर सकेगा। इनके उपयोग की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है। यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल भी ऑब्जरवर कक्ष में जमा रहेंगे। इसी प्रकार पत्रकारों के मोबाइल भी मीडिया कक्ष में जमा रहेंगे। सूचनाओं का आदान प्रदान मीडिया कक्ष तथा ऑब्जरवर कक्ष से किया जाएगा।

 

 

पोलिंग एजेंटों के लिए विशेष निर्देश
सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वे मतगणना कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का शोरशराबा नहीं करेंगे। साथ ही मतगणना कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने जैसी स्थिति निर्मित नहीं करेंगे। मतगणना कक्ष के अंदर गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि नहीं ले जा सकेंगे।

 

 

अनाउंसमेंट से दिए जाएंगे प्रत्येक चक्र के नतीजे
आमजन के लिए चक्रवार मतगणना के नतीजे एलईडी स्क्रीन पर नहीं बल्कि माइक से अनाउंसमेंट के जरिए घोषित की जाएगी। एमजेएस कॉलेज परिसर में तीन अलग-अलग स्थानों पर माइक लगाए गए हैं। इसके अलावा लोग घर बैठे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी नतीजे समय-समय पर अपडेट कर प्रदर्शित किए जाएंगे।

 

 

मतगणना स्थल पर 1000 जवान तैनात
मतगणना स्थल पर एक हजार जवान तैनात किए गए हैं। यहां बता दें कि सुरक्षा ड्यूटी में कुल 2000 पुलिस के जवान लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस,एएसपी संजीव कंचन के अलावा सीएसपी, डीएसपी तथा जिले भर के थाना प्रभारियों के अलावा 1000 पुलिस के जवान दिन में ड्यूटी करेंगे। वहीं 1000 जवान रात के समय सुरक्षा में रहेंगे। एसपी द्वारा बुधवार की शाम जवानों को ड्यूटी को सतर्कता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

अलग-अलग बनाए गए हैं प्रवेश द्वार
मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए कुल 10 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इनमें तीन प्रवेश द्वार प्रमुख हैं। पहले प्रवेश द्वार से मीडिया कर्मियों का प्रवेश किया जाएगा जबकि दूसरे द्वार से पुलिस व अन्य शासकीय कर्मचारी आवागमन करेंगे। इसी प्रकार तीसरा द्वार मतगणना एजेंटों के लिए बनाया गया है। अन्य सात प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं। प्रत्येक गेट पर कड़ी चेकिंग से गुजरना होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सशस्त्र जवान मतगणना स्थल के चारों ओर तैनात किए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो