scriptफोन पहुंचते ही मरीज को खून देने पहुंचे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, बोले- ये मेरा कर्तव्य | bhind mla donate blood to needy person in bhind | Patrika News

फोन पहुंचते ही मरीज को खून देने पहुंचे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, बोले- ये मेरा कर्तव्य

locationभिंडPublished: Apr 13, 2020 01:15:30 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

bhind mla donate blood to needy person in bhind : इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए रक्तदान किया।

bhind mla donate blood to needy person in bhind

bhind mla donate blood to needy person in bhind

भिण्ड . भिण्ड कोरोना संकट के बीच जहां लोग घरों में कैद हैं वही विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने रक्तदान समूह के महज एक कॉल पर जिला अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद वृद्ध महिला के लिये रक्तदान किया। बिना किसी देरी किये तुरंत अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए रक्तदान किया। दरअसल लोंग श्री पत्नी रामगोपाल जाटव उम्र साठ साल को पेट में पथरी की शिकायत काफी लंबे समय से है। लेकिन उन्होंने अभी तक उसका उचित इलाज नहीं लिया। जिसके चलते वृद्धा का हीमोग्लोबिन बेहद कम हो गया था।

आज जब बेहोशी की हालत में वृद्धा के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने हीमोग्लोबिन की जांच की, जिसमें महिला का 4 पॉइंट हीमोग्लोबिन निकला। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत परिजनों से खून की व्यवस्था करने के लिए कहा। परिजनों ने जब ब्लड बैंक में संपर्क किया तो वहां पर ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था। जिसके बाद इसकी सूचना संजीवनी रक्तदान संगठन को दी गई। संजीवनी रक्तदान संगठन के संयोजक बबलू सिंधी ने जब अपनी रक्त दाताओं की लिस्ट खंगाली तो उसमें विधायक संजीव सिंह कुशवाह का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव पाया। जिसके बाद उन्होंने विधायक को कॉल किया। कॉल पहुंचते ही विधायक संजीव सिंह कुशवाह तुरंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जरूरतमंद वृद्ध महिला के लिए रक्तदान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो