scriptBhind Pooja Ojha won silver medal in World Championship in Germany | भिंड की पूजा ओझा ने जर्मनी में वर्ल्ड चेंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, देखें video | Patrika News

भिंड की पूजा ओझा ने जर्मनी में वर्ल्ड चेंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, देखें video

locationभिंडPublished: Aug 26, 2023 02:10:30 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के भिंड की पूजा ओझा ने इतिहास रच दिया है। पूजा ने कयाकिंग केनोइंग में वर्ल्ड चेंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। यह वर्ल्ड चेंपियनशिप जर्मनी में चल रही है जिसमें पूजा ने 200 मीटर रेस में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर नई उपलब्धि हासिल की।

puja.png
भिंड की पूजा ओझा ने इतिहास रच दिया
एमपी के भिंड की पूजा ओझा ने इतिहास रच दिया है। पूजा ने कयाकिंग केनोइंग में वर्ल्ड चेंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। यह वर्ल्ड चेंपियनशिप जर्मनी में चल रही है जिसमें पूजा ने 200 मीटर रेस में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर नई उपलब्धि हासिल की। दिव्यांग पूजा ओझा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.