भिंडPublished: Jul 25, 2023 09:18:06 am
deepak deewan
Bhumia Baba Temple खास बात यह है कि यहां जिन बाबा का दरबार लग रहा है उनके बारे में कहा जाता है कि वे चेहरा देखकर ही भूत, भविष्य बता देते हैं। हम आपको इस दरबार और यहां के बाबा के दावों के बारे बता रहे हैं।
Bhumia Baba Temple बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों इंग्लेंड में हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने कार्यक्रमों में दिव्य दरबार लगाते हैं जिसमें अर्जी देखकर समस्याओं के समाधान का दावा करते हैं। अब एक ऐसा ही दिव्य दरबार और चर्चा में आ गया है जोकि एमपी के ही भिंड जिले में लग रहा है। इस दरबार में आजकल खूब भीड़ आ रही है। खास बात यह है कि यहां जिन बाबा का दरबार लग रहा है उनके बारे में कहा जाता है कि वे चेहरा देखकर ही भूत, भविष्य बता देते हैं। हम आपको इस दरबार और यहां के बाबा के दावों के बारे बता रहे हैं।