scriptपूर्व एवं वर्तमान सरपंच परिवार के बीच खूनी संघर्ष | Bloody conflict between former and current sarpanch family | Patrika News

पूर्व एवं वर्तमान सरपंच परिवार के बीच खूनी संघर्ष

locationभिंडPublished: Apr 05, 2020 09:29:43 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

गोहद विकास खण्ड के एण्डोरी थाना अंतर्गत ग्राम खनेता मे पूर्व एवं वर्तमान सरपंच परिवार के बीच खूनी संघर्ष, दोनों पक्ष के दो लोग घायल, वारदात के बाद गांव में पुलिस बल हुआ तैनात

पूर्व एवं वर्तमान सरपंच परिवार के बीच खूनी संघर्ष

पूर्व एवं वर्तमान सरपंच परिवार के बीच खूनी संघर्ष

गोहद. भिण्ड जिले के एण्डोरी थाना अंतर्गत ग्राम खनेता के दो पक्षों में जमीन को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद के चलते गोलीबारी हो गई।

वारदात रविवार सुबह करीब 7 बजे की है। गोलीबारी में एक पक्ष के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।वारदात के बाद दूसरे गुट के लोग फरार हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार पूर्व सरपंच किशनपाल सिंह तोमर एवं वर्तमान सरपंच राघवेंद्र सिंह पवैया के बीच वर्ष 2013 से चले आ रहे जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में पूर्व सरपंच के भाई की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उनका एक सहयोगी लालू कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ऐसे हुई गोलीबारी


पुलिस के अनुसार जिस खेत पर पूर्व सरपंच किशनपाल सिंह तोमर व उनके परिजन फसल काट रहे थे उसकी रजिस्ट्री उन्हीं के नाम है जबकि उक्त खेत पर कब्जा वर्तमान सरपंच राघवेंद्र सिंह पवैया के परिवार का है।
लिहाजा रविवार की सुबह जैनेंद्र सिंह तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर उसी विवादित खेत पर खड़ी फसल काट रहे थे तभी वर्तमान सरपंच का परिवार बंदूकें लेकर आया और दोनों ही गुट के बीच फायरिंग शुरू हो गई।
एक गोली जेनेंद्र सिंह तोमर तथा दूसरी गोली लालू कुशवाह को लगी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद ले जाया गया जहां जेनेंद्र की मौत हो गई जबकि लालू को ग्वालियर रैफर किया गया है।
खेत की रजिस्ट्री पूर्व सरपंच के नाम, कब्जा वर्तमान सरपंच का

वर्ष 2013 में खनेता गांव के बघेल परिवार से वर्तमान सरपंच राघवेंद्र पवैया ने खेत खरीदा था। हालांकि रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी। इसी बीच पूर्व सरपंच किशनपाल सिंह ने बघेल परिवार से उस खेत की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली।
बावजूद इसके उक्त खेत पर कब्जा वर्तमान सरपंच का ही है। दोनों ही गुटों के बीच प्रति वर्ष फसल काटने को लेकर विवाद हो रहा है। 02 अप्रैल की दोपहर 12:30 बजे खेत से फसल काट ले जाने के आरोप में पूर्व सरपंच किशनपाल सिंह तोमर, पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी खनेता की फरियाद पर एण्डोरी थाना पुलिस ने राघवेंद्र पवैया, जितेंद्र पवैया, विजेंंद्र पवैया एवं बलवीर सिंह पवैया पुत्र रुकम सिंह पवैया निवासी खनेता के खिलाफ केस दर्ज किया था।
फरियादी पक्ष के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया जा रहा है। उनके ठिकानों तक पुलिस पहुंच गई है। सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

विनय तोमर, थाना प्रभारी, एण्डोरी भिण्ड
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो