scriptकैरोना संक्रमण: अभी तक बाहर से आने वाले 43661 की स्क्रीनिंग | Carona Infection: 4341 Screenings Yet to Come Out | Patrika News

कैरोना संक्रमण: अभी तक बाहर से आने वाले 43661 की स्क्रीनिंग

locationभिंडPublished: Mar 30, 2020 08:46:44 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

सोमवार को भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्र में 16284 व्यक्तियों की एवं ग्रामीण क्षेत्र में 5626 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।

कैरोना संक्रमण: अभी तक बाहर से आने वाले 43661 की स्क्रीनिंग

कैरोना संक्रमण: अभी तक बाहर से आने वाले 43661 की स्क्रीनिंग

 

भिण्ड। कोरोना के खिलाफ युद्ध में स्वास्थ्य महकमा पूरी लगन से जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही विभिन्न दूरभाषों, 104 के माध्यम से एवं 181 के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर स्वास्थ्यकर्मी घर पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग कर शंका का समाधान कर रहे हैं। सोमवार को भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्र में 16284 व्यक्तियों की एवं ग्रामीण क्षेत्र में 5626 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष वाहन से जिले में आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग दो विशेष स्थानों जिला चिकित्सालय एवं भिण्ड बस स्टैण्ड पर लगातार की जा रही है। इन स्थानों पर कुल 3719 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। अभी तक जिले में 43661 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि भिण्ड जिले में 07 टीमो का गठन किया। प्रत्येक टीम में 01 चिकित्सा अधिकारी, 02 स्टाफ नर्स एवं 01 सर्पोट स्टाफ को रखा गया है । सीमावर्ती इलाको से जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग का कार्य करेंगे। इसके साथ ही डॉ. मिश्रा ने सभी लॉक डाउन का पालन पूरी ईमानदारी से करने को कहा है।


पुलिस ने रोका और स्क्रीङ्क्षनग कराने के बाद भी जाने दिया घर

सोमवार देर सुबह से ही अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर से आने वालो की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में लोगों को बस स्टैण्ड के पास लगाई गई बेरीकेटिंग पर रोका गया और जांच के बाद ही घर जाने दिया गया है। देर शाम तक 800 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो