scriptकलेक्टर ने खोदा शौचालय के लिए गड्ढा, मंत्री ने लगाई झाड़ू | Collector fills pit for toilet minister broom | Patrika News

कलेक्टर ने खोदा शौचालय के लिए गड्ढा, मंत्री ने लगाई झाड़ू

locationभिंडPublished: Sep 17, 2017 11:30:34 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

भिण्ड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रविवार को जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों, समाजस

arms, clean, toilet, collector, minister, bhind news, bhind news in hindi, mp news

arms, clean, toilet, collector, minister, bhind news, bhind news in hindi, mp news

भिण्ड. प्रधानमंत्रनरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रविवार को जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों, समाजसेवियों द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी की गई। जनपद पंचायत स्तर से स्वच्छता रथों की रवानगी भी हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को शौचालय बनवाने के लिए संकल्पिक कराया गया।
गोहद क्षेत्र के ग्राम बरथरा में मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि अल्पवर्षा की स्थिति में नदी-नालों में बह रहे पानी को रोकने जनअभियान बनाना है। प्रदेश भर में जल रोको आंदोलन चलाया जा रहा है। जिले में भी सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व पानी रोकने के लिए श्रमदान की प्रक्रिया चल रही है। बोरी बंधान से भी इसे किया जा सकता है। शौचालय विहीन घरों में श्रमदान कर गड्ढे खोदे जा रहे हैं। दो अक्टूबर तक स्वच्छता रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रमण करेंगे। गांव में तीन घंटे रुककर स्वच्छता ही सेवा और जल रोको अभियान के संदर्भ में जानकारी देंगे। अल्प वर्षा की स्थिति में किसान कम सिंचाई में उपजने वाली फसलें बोएं। तेहरा से पिपाड़ीहैड तक 4 करोड़ 22 लाख की सड़क बनेगी इससे लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। राज्यमंत्रीने गोहद के शांतिधाम में साफ- सफाई में भागीदारी की ग्राम पिपरसारा, खरौआ, कठवां गुर्जर को उपलब्ध टैंकरों को हरी झंडी दिखाई।
कलेक्टर-एसपी साइकिल चलाकर देपुरा पहुंचे 

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी एवं एसपी अनिलसिंह कुशवाह दो दर्जन लोगों के साथ साइकिल से अटेर क्षेत्र के ग्राम दैपरा पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीणजन ने हर घर में आगामी दो महीने में शौचालय बनवाने का संकल्प व्यक्त किया। इसके पश्चात मढैयन के आसपास बीहड़ी भूमि का अवलोकन किया तथा लोहपीटा समुदाय के लोगों से समस्याओं पर चर्चा की।
गोरमी में फल वितरण और साफ-सफाई : गोरमी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां एक ओर स्वास्थ्य केंद्र व बालिका छात्रावास मेें फल वितरण किए गए तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम को- आपरेटिव बैंक अध्यक्ष केपीसिंह भदौरिया के मुख्यआतिथ्य में हुआ। इस मौके पर रमनसिंह भदौरिया, गोकुलसिंह परमार, जयवीर पुरोहित, सुभाष थापक, अरविंद वर्मा, कमलेश वैशांदर, डा.चुन्नीलाल, बलदेव सिंह, औंकार यादव, थान सिंह गुर्जर, बाबी जैन आदि उपस्थित थे।
छात्रों व केमिस्टों ने की साफ-सफाई

शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक एक के प्रांगण में एनसीसी, एनएसएस, ईको क्लब एवं स्काउट-गाइड द्वारा साफ-सफाई की गई। कलेक्टर व एसपी ने बच्चों का उत्साहवद्र्धन किया। कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन बल्लू एवं सचिव संजीव जैन सहित सदस्यों ने अस्पताल के सामने साफ-सफाई की।
ऊमरी, अटेर, अकोड़ा, फूप में हुई सफाई

स्वच्छता अभियान में ऊमरी में जहां एक ओर विधायक नरेंद्रसिंह कुशवाह ने स्वच्छता का संदेश दिया वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष संजू जाटव ने स्वच्छता रैली में भागीदारी की। इस मौके पर मित्र परिषद की टीम, ग्रामवासी उपस्थित रहे। अटेर में स्वच्छता रथ को जनपद पंचायत अध्यक्ष सोमराज नरवरिया एवं सीईओ रवीकांत ने हरी झंडी दिखाई। अकोड़ा में नगर परिषद कार्यालय व स्कूल परिसर आदि में सफाई अभियान चला। इसमें अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव, सीएमओ रामनिवास शर्मा, उपयंत्री आकाश त्यागी, ने भागीदारी की।
विधायक ने स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झंडी, किया रवाना

मेहगांव। क्षेत्र के ग्राम पतलोखरी में विधायक चौ. मुकेशसिंह ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वच्छता अभियान में भागीदारी की। इस मौके पर सीईओ अतुल सक्सेना, जयपालसिंह गुर्जर, कल्लू दैपुरिया, महेंद्रसिंह, कल्लू त्यागी आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार नगर परिषद कार्यालय परिसर में साफ- सफाई की प्रक्रिया चली। इसमें उपाध्यक्ष मुरारीसिंह गुर्जर, पार्षद रामजीलाल, विष्णु पुरोहित, दिनेश भदौरिया, विष्णु कर्ण, अमृतलाल खटीक, रामभरोसे जाटव, मोहरसिंह कुशवाह, रामौतार गुर्जर आदि ने भागीदारी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो