scriptCompleted one year tenure of municipality, not a big achievement | नगरपालिका का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा शहर को कोई बड़ी उपलब्धि नहीं | Patrika News

नगरपालिका का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा शहर को कोई बड़ी उपलब्धि नहीं

locationभिंडPublished: Jul 17, 2023 09:32:25 pm

Submitted by:

Ravindra Kushwah

कोरोना काल में प्रशासक और उसके बाद निर्वाचित नवीन परिषद का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद नगर को कोई बड़ी भौतिक उपलब्धि नहीं मिल सकी हे। सीवर और वाटर प्रोजेक्ट तक तीन गुना समय लगाने के बावजूद अधूरे हैं।

नगरपालिका का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा शहर को कोई बड़ी उपलब्धि नहीं
नगरपालिका का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा शहर को कोई बड़ी उपलब्धि नहीं
भिण्ड. खुदी सडक़ों में कुछ का निर्माण कार्य हुआ है, लेकिन उनकी गुणवत्ता और तकनीकी स्वीकार्यता शुरू से ही सवालों के घेरे में है। हालांकि नगरपालिका 100 करोड़ रुपए से अधिक के सीवर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का काम पूरा बता रही है, लेकिन उसका लोकार्पण कराने से कतरा रही है। क्योंकि घटिया काम हुआ है और चैंबर कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और जाम भी हैं। इस वजह से 176 करोड़ के दूसरे चरण का काम भी शुरू नहीं हो पा रहा है। इस वजह से कई जगह सडक़ों का भी निर्माण नहीं हो पा रहा है।
पेयजल प्रोजेक्ट से बड़ी उम्मीद
84 करोड़ रुपए का पेयजल प्रोजेक्ट का पहले चरण का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। जबकि इसके लिए चार बार समयावधि बढ़ाई जा चुकी है। अभी जून में ही सितंबर तक के लिए समय बढ़ाया गया है। लेकिन काम दिसंबर तक भी पूरा होता नहीं दिख रहा है। 15 दिन पहले विधायक संजीव कुशवाह ने इस पर नाराजी जाहिर की भी तब आज गौरी रोड पर चैंबर और उसका जाल सही कराने का काम तेज किया गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि पेयजल प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एजेंसी का दावा है कि पाइप लाइन तो लगभग पूरी बिछाई जा चुकी है, कनेक्शन देने का काम 70 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। जल्द ही नवीन पेयजल प्रोजेक्ट से लोगों को पेयजल मिलना शुरू होगा।
नगरपालिका का दावा
नगरपालिका का दावा है कि निर्वाचित परिषद के एक वर्ष के कार्यकाल में कई कार्य हुए हैं। प्राथमिकता के आधार पर खुदी पड़ी सडक़ों के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। आज 15 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सडक़ों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं और निर्माणाधीन हैं। सीवर प्रोजेक्ट भी पूरा हो चुका है, हालांकि उसके लोकार्पण का कार्यक्रम अभी नहीं बन पाया है। जल्द ही इस संबंध में प्लान करेंगे। वहीं पेयजल प्रोजेक्ट का काम तेज कराने के लिए नगरपालिका स्वयं दबाव बनाएगी।
कथन
नगरपालिका ने एक वर्ष के कार्यकाल में खुदी पड़ी सडक़ों के निर्माण पर फोकस किया। आज ज्यादातर प्रमुख सडक़ों को नया बनाया जा चुका है। कुछ प्रमुख सडक़ों पर काम स्वीकृत हैं और कुछ काम हो भी चुके हैं, जल्द पूरे कराए जाएंगे।
वर्षाअमित बाल्मीक, अध्यक्ष, नपा, भिण्ड।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.