भिंडPublished: Feb 05, 2023 05:46:56 pm
दीपेश तिवारी
- नाबालिग बच्ची की हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा
जन सेवा अभियान के तहत भिण्ड आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में विकास यात्रा (MP Vikas Yatra) की शुरुआत करने के पश्चात वापस लौटते समय रविवार को कांग्रेस की ओर से उन्हें हेलीपेड पर एक ज्ञापन सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि ज्ञापन में उदोतपुरा में एक 16 वर्षीय बालिका की हत्या के आरोपियों को न पकड़े जाने का मामला उठाया गया, तो वहीं मेहगांव में तीन हत्या के प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी न होने का मामला भी उठाया गया।