भिंड

बिजली कंपनी की मनमानी से परेशान हो रहे उपभोक्ता

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सौंपा ज्ञापन
 

भिंडJun 15, 2020 / 10:23 pm

rishi jaiswal

बिजली कंपनी की मनमानी से परेशान हो रहे उपभोक्ता

भिण्ड. लंबे समय से भिण्ड के अलावा आसपास के मेहगांव, गोरमी एवं ऊमरी जैसे कस्बों में मनमाने ढंग से की जा रही विद्युत कटौती के विरोध में सोमवार दोपहर कांग्रेस नेता राहुल कुशवाह के नेतृत्व में नागरिकों ने विद्युत वितरण कंपनी के भिण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इस दौरान बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक द्वारा प्रदर्शनकारियों को बिजली कटौती बंद करने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से राहुल कुशवाह ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती से न सिर्फ घरेलू बल्कि व्यवसायिक कनेक्शन धारक भी परेशान हैं। कोरोना संक्रमण संकट में जहां लोगों को घरों में अधिकांश समय रहना पड़ रहा है वहीं बिजली कंपनी भीषण उमस भरी गर्मी में दोपहर हो या रात बिजली कटौती कर रही है। इतना ही नहीं व्यवसायियों का कारोबार नहीं चल पा रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद दुकानें खोली हैं लेकिन बिजली नहीं मिल पाने से उनके विद्युत चलित उपकरण काम नहीं कर पा रहे हैं। एवरेज बिलिंग का खामियाजा भी चुकाना पड़ रहा है। विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में सक्रिय दलाल बिल जमा करने के लिए पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को बिल कम कराने के नाम पर लूटने का काम कर रहे हैं। यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे।

Home / Bhind / बिजली कंपनी की मनमानी से परेशान हो रहे उपभोक्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.