scriptवोटिंग के दौरान नहीं दिखा कोरोना का भय | Corona's fear did not show during voting | Patrika News

वोटिंग के दौरान नहीं दिखा कोरोना का भय

locationभिंडPublished: Nov 03, 2020 06:53:00 pm

उम्मीद से ज्यादा से हुई वोटिंग

वोटिंग के दौरान नहीं दिखा कोरोना का भय

वोटिंग के दौरान नहीं दिखा कोरोना का भय

भिण्ड. पूरे मप्र के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में 13 सीटों पर मंगलवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने कोरोना के भय को पीछे छोड़ते हुए जमकर आहुति दी। इस बार जहां विषेषज्ञों को उम्मीद थी कि कोरोना महामारी के चलते वोटिंग प्रतिशत गिर सकता है, इसके लिए चुनाव आयोग ने एक घंटा वोटिंग का समय बढ़ा दिया था। इसका असर मतदाताओं के रुझान से समझा जा सकता है। हर बार जहां महिलाएं, पुरुषों के मुकाबले मतदान करने के लिए कम ही घर से निकलती हैं, लेकिन इस बार महिलाओं ने लोकतंत्र के हवन में बढ़चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाई।

अंचल के शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदान होने की खबर है। वहां पुरुषों के मुबाबले महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत मात्र 3त्न कम है। इसके अलावा दतिया जिले की भांडेर विधानसभा में पिछली बार से ज्यादा मतदान होने की संभावना जताई जा रही है। शाम 5 बजे तक स्थिति में भांडेर में 71 प्रतिशत मतदान पार हो गया था, जबकि अभी एक घंटा बाकी है। भांडेर में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा हिस्सेदारी निभाते 9 प्रतिशत वोटिंग ज्यादा की है। वहीं अंचल की बाकी सीटों में महिलाएं पुरुषों से मतदान करने में ज्यादा पीछे नहीं हैं।
भिण्ड : मत प्रतिशत शाम 5 बजे तक
मेहगांव : 58.13त्न
गोहद : 52.88त्न

दतिया : मत प्रतिशत शाम 5 बजे तक
भांडेर : 71.59
पुरुष : 60.53
महिला : 69.62

शिवपुरी : मत प्रतिशत शाम 5 बजे तक
पोहरी: 72.56
पुरुष : 73.96
महिला : 70.94
करैरा : 72.11
पुरुष : 75.42
महिला : 68.25
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो