भिंडPublished: Nov 12, 2022 07:32:04 pm
Shailendra Sharma
पति के शराब के नशे में होने और पत्नी के अंधेपन का दोस्त ने उठाया नाजायज फायदा..रातभर लूटी आबरू...
भिंड. भिंड के गोहद में एक महिला से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला अंधी है और इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने रातभर उसके साथ रेप किया। सुबह जब महिला की देवरानी ने अंजान शख्स को उनके कमरे से निकलते देखा तो भाभी से पूछा जिसके बाद ब्लाइंड महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन ब्लाइंड महिला को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी महिला के पति का दोस्त ही है जो रात में पति के साथ शराब पी रहा था। पुलिस ने आरोपी के साथ ही महिला के पति पर भी मामला दर्ज किया है।