scriptराज्यस्तरीय अंतरजिला क्रॉस कंट्री दौड़ का रूट निर्धारित | Determination of the Roots of the State Interstate Cross Country Race | Patrika News

राज्यस्तरीय अंतरजिला क्रॉस कंट्री दौड़ का रूट निर्धारित

locationभिंडPublished: Dec 27, 2017 05:56:01 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

अटेर रोड छौलियाना से बायपास, उद्योग विभाग, लहार रोड चौराहा, आईपीएस तिराहा होते हुए गौरी तालाब के बोट क्लब तक होगी 10 किमी की दौड़

Determination, Roots, State, Country, Race, bhind news, bhind news in hindi, mp news
भिण्ड. 31 दिसम्बर को भिण्ड में होने जा रही ५६वीं राज्य स्तरीय अन्तरजिला क्रॉसकंट्री दौड़ के विभिन्न आयु समूहों के लिए रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है। पुरुष महिला २० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ अटेर रोड छौलियाना स्थित सुकदेव गार्डन के पास किशोरी ट्रेक से अटेर रोड, इंदिरा गांधी चौक, सिटी कोतवाली, सर्किट हाउस के पीछे आईटीआई होते हुए लहार रोड चौराहा, भारौली तिराहा, आईपीएस चौराहा अर्धनारीश्वर रोड होते हुए गौरीसरोवर तट पर स्थित बोट क्लब तक होगी। भिण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन (बीएए) द्वारा प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले तकनीकी अधिकारियों एवं खिलाडिय़ों के दल के आवास आदि की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
पांच आयुवर्ग के लिए अलग अलग रूटों पर होगी दौड़

क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतिस्पर्धा पांच अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए अलग अलग रूटों पर तथा अलग-अलग लम्बाई में होंगी। 20 वर्ष तक की आयु के केवल युवकों के लिए 8 किलोमीटर की दौड़ होगी, जो किशोरी ट्रेक से इंदिरा गांधी चौराहा, सर्किट हाउस, आईटीआई, लहार रोडचौराहा, पुलिस लाइन होते हुए बोट क्लब तक होगी। 20 वर्ष तक की युवतियों और 18 वर्ष तक के युवाओं के लिए किशोरी ट्रेक से अटेर रोड इंदिरा चौराहा, सर्किट हाउस जनपद पंचायत के सामने से, लहार रोड चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए बोट क्लब कुल 06 किमी की दौड़ होगी। अंडर 18 बालिका वर्ग के लिए 04 किलोमीटर का ट्रेक निर्धारित किया गया है, जो किशोरी ट्रेक से अटेर रोड बंबा का किनारा, इंदिरा चौराहा, गल्ला मण्डी के सामने परेड चौराहा, सदर बाजार, गांधी मार्केट, बजरिया बाजार, किला गेट, माधौगंज हाट होते हुए बोट क्लब गौरी किनारे तक होगी। १६ वर्ष से कम आयु के बालक-बालिका खिलाडिय़ों को केवल 02 किलोमीटर दौडऩा होगा, जिनके लिए इटावा रोड गल्ला मण्डी के सामने से परेड चौराहा, सदर बाजार बजरिया किला रोड, माधौगंज हाट होते हुए गौरी किनारा व बोट क्लब तक का रूट निर्धारित किया गया है।
दौड़ मार्ग के ६ स्थानों पर पेयजल का इंतजाम

बीएए के सचिव राधेगोपाल यादव ने बताया कि निर्धारित किए गए उक्त रूटों पर ०६ स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। दौड़ के साथ खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए डॉक्टर व आवश्यक दवाइयों के साथ एक एंबुलेंस वाहन चलेगा। प्रतिभागी खिलाडिय़ों के साथ ०६ बाइक सवार तकनीशियन तथा बीएए के अधिकारियों का एक वाहन भी चलेगा। बाइक सवार तकनीशियन दौड़ की वीडियोग्राफी करेंगे। यादव के अनुसार, सभी आयु वर्ग के खिलाडिय़ों की दौड़ आधा-आधा घंटे के अंतराल से किशोरी टे्रक से शुरू होगी। पहली दौड़ सुबह ८ बजे प्रारम्भ होगी। समापन समारोह बोट क्लब पर सुबह ११ बजे होगा, जहां अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। समापन समारोह में जिले के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो