डाक बंगला रोड छौलियाना में छौलेश्वर महादेव शिवलिंग
छौलेश्वर महादेव मंदिर पर वैसे तो सालभर श्रद्धालुओं का आना होता है। सावन के महीने में इस मंदिर पूरे महीने भर भक्तों की लंबी कतार लगती है। कोई अभिषेक करवाता है तो कोई महामृत्युंजय का जाप करवाता है। छौलेश्वर महादेव मंदिर के संबंध में सिंधिया घराने के जय विलास पैलेस की ओर से 1919 का एक बोर्ड लगाया गया है। उसमें सिंधिया राजवंश की मुहर का चिन्ह बना हुआ है।
सावन में वास्तु के इन उपाय को करने बरसेगी भगवान भोलेनाथ अपार कृपा
जय विलास पैलेस से जाता है पुजारी का खर्चा
बाबा शंकरदास पिछले 25 साल से मंदिर में पुजारी के रुप में सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया, सिंधिया महल से आने वाले मानदेय से मंदिर की देखरेख और पूजा का सामान खरीदा जाता है। छौलेश्वर महादेव पुजारी शंकर दास बाबा ने बताया कि छौलेश्वर महादेव मंदिर पर पिछले 25 साल से मंदिर में सेवा कर रहे हैं। सिंधिया घराने के जय विलास पैलेस से मंदिर की देखरेख के लिए हर महीने 4500 रुपए मानदेय आता है। जिससे मंदिर में पूजा, प्रसाद और अन्य व्यवस्थाएं बनी रहें।