scriptबाइक को रौंदकर यात्री बस से भिड़ा डंपर, चालक की गर्दन में घुसा पतरा | dumper and bus accident several injured | Patrika News

बाइक को रौंदकर यात्री बस से भिड़ा डंपर, चालक की गर्दन में घुसा पतरा

locationभिंडPublished: Nov 29, 2021 10:36:40 pm

बस चालक सहित आठ यात्री घायल, डंपर चालक गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर

बाइक को रौंदकर यात्री बस से भिड़ा डंपर, चालक की गर्दन में घुसा पतरा

बाइक को रौंदकर यात्री बस से भिड़ा डंपर, चालक की गर्दन में घुसा पतरा

भिण्ड. मुरैना एवं भिण्ड से सवारियां भरकर जालौन यूपी जा रही बस हादसाग्रस्त हो गई। दरअसल एक डंपर बाइक को कुचलते हुए बस से जा टकराया। हादसा सोमवार की सुबह करीब 10 बजे का है। दुर्घटना में बस का पतरा डंपर चालक की गर्दन में जा घुसा, जिससे उसे गहरा घाव हुआ है। गंभीर अवस्था में उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं बस चालक सहित बस में सवार आठ मुसाफिर घायल हो गए हैं।
भिण्ड शहर के देहात थाना अंतर्गत बायपास मार्ग के कीरतपुरा मोड़ पर डंपर क्रमांक यूपी 75 एटी 3835 का चालक 26 वर्षीय धारा सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी बैरा चीनौर ग्वालियर अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ऐसे में डंपर रोड किनारे जा रही मोटरसाइकिल को कुचलते हुए सामने से आ रही बस से भिड़ गया। हादसे में डंपर चालक धारा सिंह की गर्दन कट गई। ऐसे में वह कैबिन में फंस गया। वहीं बाइक सवार 50 वर्षीय नाथूमराम पुत्र छोटेलाल निवासी मिश्र का पुरा गढ़पारा गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत ये रही कि बाइक डंपर के पहिए के नीचे आने से पूर्व नाथूराम उछलकर फुटपाथ पर जा गिरे। बस में सवार 35 वर्षीय दीनदयाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत निवासी बख्शीपुरा के अलावा ५० वर्षीय विमला कुशवाह पत्नी विजय सिंह कुशवाह निवासी ढोंचरा अकोड़ा, 45 वर्षीय रश्मि पत्नी गुलशन राठौर निवासी गांधी नगर भिण्ड, 44 वर्षीय राजू पुत्र गुलाब सिंह जाट निवासी डबरा जिला ग्वालियर, 70 वर्षीय नेकराम दोहरे पुत्र फुंदीलाल दोहरे निवासी बगियापुरा रौन, 60 वर्षीय रामभरोसे पुत्र बद्री प्रसाद निवासी सैमपुरा भिण्ड, 43 वर्षीय लाल सिंह यादव पुत्र पुत्तू सिंह यादव निवासी अंतियन का पुरा मिहोना घायल हो गए। घायल डंपर चालक तथा बस के यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।
अवैध रेत की मंडी बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोड किनारे खड़ी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक से रोड पर चढ़ती देख डंपर चालक का संतुलन बिगड़ गया था। ऐसे में सबसे पहले डंपर की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई उसके बाद डंपर की बस से भिडंत हो गई। उल्लेखनीय है कि बायपास किनारे भारौली तिराहे से लेकर सुभाषचंद्र बोस तिराहे तक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी कतार लगती आ रही है। ऐसे में यह अन्य वाहनों के लिए खतरा बन रहे हैं।
बायपास पर हुए हादसे की जांच की जा रही है। दुर्घटना की वजह के संबंध में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश खरपुसे, एएसपी भिण्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो