विद्युत चोरी 84 प्रतिशत, अमानक सफेद तार का उत्पादन व उपयोग पर प्रतिबंध
भिंडPublished: Feb 11, 2023 10:08:59 pm
शहरी क्षेत्र में विद्युत चोरी और लाइनलॉस का आंकड़ा 84 प्रतिशत तक पहुंच जाने के बाद बिजली वितरण कंपनी ने वसूली और कार्रवाई के ठोस रणनीति तैयार की है। लाइन लॉस रोकने और विद्युत उपकरणों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सफेद और घटिया तार के उपत्पादन और उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। जिले में यदि कहीं उत्पादन और उपयोग होगा तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिजली कंपनी के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने यह प्रतिबंध जारी किया है। यह तार दुर्घटना और उपकरणों के खराब होन का बड़ा कारण


कार्रवाई की जानकारी देते जीएम।
भिण्ड. बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह दांगी और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पूरी रणनीति पर चर्चा करने के बाद कार्ययोजना की जानकारी दी। जिले भर में 1100करोड़ रुपए का विद्युत बिल बकाया होने से सीएमडी और एमडी भिण्ड जिले के अधिकारियों से बहुत नाराज हैं। पिछले दिनों उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में एक घंंटे से अधिक समय तक बैठक की और बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए प्रशासन का सहयोग मांगा। इसलिए अब तय किया गया है कि बिजली कंपनी पुलिस और प्रशासन के साथ बकाया वसूली के लिए अभियान चलाएगी। चोरी कर रहे और बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस प्रकरण भी दर्ज कराए जाएंगे और कनेक्शन भी काटे जाएंगे। दोबारा जोडऩे वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
700 बकाएदारों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक दांगी के अनुसार जिले में 700 से अधिक बकायादार उपभोक्ताओं क खिलाफ संपत्ति कुर्क कर बकाया वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। व्यावसायिक एवं औद्योगिक बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं से इसकी शुरूआत होने जा रही है। स्वीकृत अधिभार से अधिक बिजली का उपयोग करने वालों की जांच सघन अभियान चलाकर की जाएगी। भिण्ड शहरी संभाग के करीब 40 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का 250 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है।
कथन-
बिद्युत लाइन लॉस बढक़र 84 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसे लेकर कंपनी प्रबंधन नाराज है। पुलिस और प्रश््राासन के साथ चोरी रोकने और बकाया वसूली के अभियान के साथ ही घटिया और सस्ते सफेद तार के उपयोग और उत्पादन को प्रतिबंधित किया गया है। उपयोग, उत्पादन और विक्रय करते पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी। संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
वीरेंद्र सिंह दांगी, महाप्रबंधक, बिजली वितरण कंपनी, भिण्ड।