scriptनकली सीमेंटेड पाइप बना रहे कारखाने पर छापा, दूसरे ब्रांड के टे्रडमार्क भी मिले | fake cement pipe factory seized in lahar | Patrika News

नकली सीमेंटेड पाइप बना रहे कारखाने पर छापा, दूसरे ब्रांड के टे्रडमार्क भी मिले

locationभिंडPublished: Jun 27, 2020 11:27:19 pm

लहार रोड आईटीआई इलाके में संचालित किया जा रहा था कारोबार

नकली सीमेंटेड पाइप बना रहे कारखाने पर छापा, दूसरे ब्रांड के टे्रडमार्क भी मिले

नकली सीमेंटेड पाइप बना रहे कारखाने पर छापा, दूसरे ब्रांड के टे्रडमार्क भी मिले

भिण्ड. देहात थाना क्षेत्र के उद्योग क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक उद्योग इकाई में नकली सीमेंटेड पाइप बनाए जाने की शिकायत पर पुलिस ने श्ुाक्रवार देर रात छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने पाइप बनाने की मशीन एवं किसी और के ब्रांड को अपने उद्योग में बिना अनुमति बनाने पर ट्रेडमार्क को भी जब्त किया है।
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह कुशवाह केअनुसार रवींद्र जैन पुत्र निर्मल जैन निवासी नई आबादी पुराना पचासा भिण्ड ने ०१ नवंबर को शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में उन्होंने बताया था कि आईटीआई परिसर में संचालित एक उद्योग में नकली सीमेंटेड पाइप बनाए जा रहे हैं। पुलिस ने आवेदन की जांच उपरांत 26 जून की देर रात उक्त कारखाने पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से पाइप बनाने की मशीन के अलावा ट्रेडमार्क अंकित करने वाली मशीन को भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने पाइप उद्योग के संचालक अनीष जैन, सनी जैन एवं सतीश जैन निवासी किला रोड भिण्ड के खिलाफ केस दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो