मरने से पहले बेटे को किया वीडियो कॉल
भिंड के गोहद थाना क्षेत्र के कदमन का पुरा गांव के रहने वाले रायसिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले रायसिंह ने अपने बेटे विजय को वीडियो कॉल कर उससे बात की थी और फांसी लगाने की बात कही थी। रायसिंह के फांसी लगाने की बात कहने से घबराए परिजन व बेटे ने उसकी तलाश की और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद रायसिंह का शव पुलिस को सिसौनिया और बरथरा के बीच खेतों के बीच पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखी है।
कॉलेज से आकर कथा सुनी फिर कमरे में फांसी लगाकर युवती ने की खुदकुशी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि रायसिंह शराब पीने का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में ही शायद उसका किसी से विवाद हुआ था जिसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजन से बयान लेकर मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या का सही कारण सामने आ सकता है।