scriptबंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने से रोकने पर गार्ड को गोली मारी, ग्वालियर रैफर | Guard, dead, Gwalior, referred, closed, factory, bhind news in hindi, | Patrika News

बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने से रोकने पर गार्ड को गोली मारी, ग्वालियर रैफर

locationभिंडPublished: Mar 18, 2020 10:51:17 pm

Submitted by:

Rajeev Goswami

चार साल से बंद पड़ी एमपी टेलिंग फैक्ट्री में सशस्त्र चोर गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम

बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने से रोकने पर गार्ड को गोली मारी, ग्वालियर रैफर

बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने से रोकने पर गार्ड को गोली मारी, ग्वालियर रैफर

मालनपुर. औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में पिछले चार साल से बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने पहुंचे सशस्त्र चोर गिरोह ने पहरेदारी कर रहे गार्ड को गोली मार दी। वारदात मंगलवार की रात 11:45 बजे की है। पुलिस ने तीन नामजद सहित 10 आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उधर घायल गार्ड को ग्वालियर के लिए रैफर किया गया है।
एमपी टेलिंग फैक्ट्री के गार्ड वीरेंद्र सिंह गुर्जर पुत्र कृपाराम सिंह गुर्जर निवासी बरधोनी थाना रिठौरा जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपने दूसरे साथी गार्ड उदयवीर सिंह पुत्र रामनाथ सिंह गुर्जर निवासी नाऊपुरा नूराबाद मुरैना के साथ ड्यूटी कर रहा था। आधी रात के समय 10-11 हथियारबंद लोग आए जो फैक्ट्री के पिछले हिस्से की दीवार से अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। आहट पाकर दोनों ही गार्ड पीछे पहुंचे तो फैक्ट्री परिसर में प्रवेश होने का प्रयास करते हुए लोग नजर आए। उन्हें आवाज देकर वापस लौटने के लिए कहा तो चोर गिरोह ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली उदयवीर सिंह के सीने में दायीं ओर लग गई। इस दौरान हालातों का सामना करते हुए वीरेंद्र सिंह ने भी जवाबी फायरिंग की नतीजतन सशस्त्र चोर गिरोह उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गए। लिहाजा वह फैक्ट्री से कुछ भी सामान चोरी करके नहीं ले जा पाए। पुलिस ने राधे गुर्जर निवासी नाऊपुरा नूराबाद मुरैना, देशराज सिंह गुर्जर निवासी मालनपुर, बालेंद्र सिंह गुर्जर निवासी मालनपुर के अलावा सात अज्ञात लोगों के खिलाफ कातिलाना के तहत केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी गई है। हम शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

अशोक गौतम, थाना प्रभारी मालनपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो