
मृतक के घर के बाहर जमा व्यापारी व शहर के लोग।
भिण्ड. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. असित यादव एडिशनल एसपी संजीव पाठक और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजी जाहिर की। आरोपियों ने होटल में कमरा बुक किया था और मुख्य गेट से ही प्रवेश किया था। लेकिन हत्या करने के बाद कमरे की कुंडी अंदर से ही बंद करके पीछे की खिडक़ी से निकलकर खंभें, छतों और छज्जों से होकर भाग गए। पुलिस स्निफर डॉग एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को खोजने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जल्द ही दबोच लिए जाएंगे। आरोपी फूप थाना क्षेत्र के बहर्रायकापुरा के निवासी मिक्कू उर्फ विशाल भदौरिया पुत्र रणदीप सिंह भदौरिया एवं भोला भदौरिया हैं। फिलहाल वे एमजेएस कॉलेज के सामने बसे स्वतंत्रत नगर में मकान बनाकर रहते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों के भागने की लोकेशन सीसीटीवी कैमरों से ट्रेस नहीं हो पा रही है, क्योंकि रात होने से गलियों में अंधेरा था। सीएसपी अरुण कुमार उइके के अनुसार आरोपियों का मृतक के साथ पुराना विवाद था।
एक दिन पहले कट्टे और पिस्टल साफ करते देखे गए थे आरोपी
पन्ना होटल के संचालक के पुत्र की हत्या की तैयारी आरोपियों की पहले से थी। पुलिस के अनुसार मृतक का पूर्व में उनसे विवाद हुआ और अन्य युवक के साथ मारपीट भी हुई थी, इसी रंजिश पर से यह हत्या हुई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुरुवार की शाम के समय कट्टे और पिस्टल साफ करते हुए भी देखे गए हैं। एक आरोपी की पहचान मरने से पूर्व प्रणाम ने ही कर दी थी।
पुलिस के अनुसार जहां प्रणाम सोया था, उसी के पास एक अन्य व्यक्ति भी ठहरा हुआ था जो होटल की गतिविधियों की जानकारी आरोपियों को देता रहा। घटना के बाद से वह व्यक्ति भी भूमिगत है और मोबाइल भी बंद है। पुलिस उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। संदेह इसलिए है कि आरोपियों को होटल के कमरे में अंदर पहुंंचाने और कमरे की अंदर से ही कुंडी बंद करके भागने की बात खुलकर सामने आई है। पुलिस को भले ही होटल के बाद आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज कहीं नहीं दिखे हैं, लेकिन महावीर गंज वाली रोड पर बिना मैग्जीन की एक पिस्टल भी मिली है। लेकिन आरोपियों का खुलासा मरने से पहले प्रणाम ने ही कर दिया। गोलियां लगने के बाद घायल अवस्था में निचली मंजिल पर जाकर उसने अपने पिता विनोद जैन को बताया कि उसे मिक्कू व उसके साथी ने गोली मारी है। पुलिस ने इसी के आधार जांच को आगे बढ़ाया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली। प्रणाम को सात गोलियां लगी हैं। तीन हाथ में और चार सीने व पेट में लगी हैं। पोस्ट मार्टम के दौरान गोलियां निकालने में चिकित्सकों को देर तक कवायद करनी पड़ी। दो बार एक्स-रे करवाना पड़ा।
आक्रोशित व्यापारियों ने किया कारोबार बंद
घटना के बाद व्यापारियों ने मौन आक्रोश व्यक्त किया और अपने कारोबार दिन भर बंद रखे। पुराना स्टेशन रोड, सदर बाजार, लश्कर रोड, इटावा रोड पर अधिकांश कारोबार बंद रहे। पहले जिला अस्पताल में विधायक के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी जमा रहे बाद में पन्ना होटल के बाहर दोपहर बाद तक भीड़ बनी रही। पुलिस को आशंका थी कि कहीं व्यापारी आंदोलन न कर दें। हालांकि व्यापारियों ने संयम का परिचय दिया और मौन आक्रोश ही जताया। पोस्टमार्टम के बाद प्रणाम की गौरी किनारे मुक्तिधाम में अंत्येष्टि कर दी गई।
चार टीमें जुटीं मामले की पड़ताल में
मामले की जांच के लिए एसपी ने चार टीमें लगाई हैं। दो टीमें पुलिस की काम कर रही हैं। एक साइबर सेल की टीम लगी अैर चौथी टीम फॉरेसिंग एक्सपर्ट की लगी है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। ताकि घटना का घुलासा शीघ्र और संपूर्ण किया जा सके।
विधायक ने जताया घटना पर आक्रोश
घटना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक सामने आ गए तो विधायक ने नाराजी जाहिर करते हुए कहा कि शहर में गुंडे कहीं भी गोलियां चला रहे हैं, पुलिस क्या रही है। पूर्व में हुई घटनाओं पर पुलिस सख्ती से काम करती तो ऐसी नौबत नहीं आती। पुलिस की उदासीनता से एक व्यक्ति असमय चला गया। बाद में विधायक एसपी से भी कोतवाली में चर्चा की और मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए सभी संभव कदम उठाने को कहा।
हत्या का प्रकरण दर्ज किया कोतवाली पुलिस ने
प्रणाम जैन की हत्या के मामले में सिटी कोतवाली ने दो आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों के नाम मिक्कू उर्फ विशाल पुत्र रणदीप सिंह उर्फ गुट्टे सिंह भदौरिया, निवासी, बहर्राय का पुरा एवं भोला भदौरिया, निवासी बहर्राय का पुरा को आरोपी बनाया गया है। फरियादी मृतक के पिता विनोद उर्फ पन्ना पुत्र अशोक जैन, उम्र 40, निवासी पन्ना होटल पैलेस, इटावा रोड ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे से आरोपियों ने उसके बेटे प्रणाम पर फायर एि, जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कथन-
आरोपियों का मृतक से करीब एक माह पुराना मारपीट का विवाद था, संभव है कि उसी की वजह से यह हत्या की गई हो। आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है, जल्द ही पुलिस के कब्जे में होंगे। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
अरुण कुमार उइके, सीएसपी, भिण्ड
पन्ना होटल के संचालक के पुत्र की हत्या में दो लोग सीधे तौर पर शामिल हैं, उनकी पहचान हो चुकी है। संभावना है कि कोई तीसरा व्यक्ति पहले से ही मौजूद था, जो लोकेशन बता रहा था, वह घटना के बाद से भूमिगत है, नाम ओपन नहीं कर सकते। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
डॉ. असित यादव, एसपी, भिण्ड।
Published on:
08 Mar 2024 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
