scriptनर्स से हाथ धोने का कराया डेमो, सफाई कर्मियों से जाना कैसे करते हो सफाई | how to cleaning hospital, Nurse Dehydrated Demo, | Patrika News

नर्स से हाथ धोने का कराया डेमो, सफाई कर्मियों से जाना कैसे करते हो सफाई

locationभिंडPublished: Feb 07, 2019 11:45:19 pm

Submitted by:

Rajeev Goswami

कायाकल्प टीम ने किया जिला अस्पताल का स्वच्छता सर्वे

Nurse, Dehydrated, Demo, cleaning, hospital, bhind news, bhind news in hindi, bhind news in hindi mp

नर्स से हाथ धोने का कराया डेमो, सफाई कर्मियों से जाना कैसे करते हो सफाई

भिण्ड. गुरुवार दोपहर राज्य स्तर का तीन सदस्यीय कायाकल्प स्वच्छता सर्वे दल जिला अस्पताल पहुंचा। स्वच्छता सर्वे दल ने जहां नर्स व पोषण पुनर्वास केंद्र के रसोईए से हाथ धोने का डेमो कराया तथा सफाई कर्मियों से पूछा फर्श कैसे साफ करते हो। साथ ही अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मिले आधुनिक यंत्रों का फोटो लेकर संग्रहित किए।
स्वच्छता सर्वे दल के डॉ. यशवंत वर्मा प्रभारी नेत्र विशेषज्ञ जिला अस्पताल कटनी, डॉ. विपिन खटीक आरएमओ जिला अस्पताल सागर एवं भोपाल से राकेश कुमार ने सर्वप्रथम आइसीटीसी दाता लेब का निरीक्षण किया। उसके बाद ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर पहुंचे जहां मौजूद मिले यंत्र हब कटर की सराहना की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने कहा सरकारी अस्पताल में ऐसी व्यवस्था पहलीबार देख रहे हैं। इसी क्रम में क्लीनिकल पैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री पैथोलॉजी देखी जहां पूछा कि सैंपल नष्ट कैसे करते हैं और दिन में एक फीसदी कितनी बार बनता है। वहीं अल्ट्रासाउण्ड रूम के निरीक्षण में दल ने कहा आपके अस्पताल की प्रेक्टिश हमसे बहुत अच्छी है। टीम ने ओटी कॉम्पलेक्स, ट्रॉमा सेंटर, प्रोटेक्टिव जोन, क्लीन जोन, स्क्रब रूम एवं स्टेराइल जोन देखा और इसी दौरान नर्स मीनम से हाथ धोने का डेमो कराया।
बेस्ट…डिजिटल एक्सरे रूम देख बोले टीम के सदस्य : जिला अस्पताल का डिजिटल एक्सरे रूम देखने के बाद स्वच्छता सर्वे दल के सदस्य बोले बेस्ट है। उन्होंने ओपीडी में इंजेक्शन रूम, पोषण पुनर्वास केंद्र देखने के बाद कहा यहां स्पेश बहुत अच्छा है। इस दौरान रसोई अतर सिंह से भी हाथ धोने का डेमो कराया और कहा कि ३० से ४० सेकंड तक ठीक से हाथ धोने चाहिए वरना कभी-कभी वेक्टीरिया रह जाता है।
बीमार पड़ जाओगी तो मरीजों को कौन संभालेगा

प्रसूतिगृह के गर्भवती पंजीयन कक्ष में बिना मास्क व ग्लब्स के काम कर रही नर्सों को देख अधिकारियों ने कहा कि वेक्टीरिया से आपकी दोस्ती है क्या आपको नहीं लगेगा। यदि आप बीमार पड़ जाओगी तो मरीजों को कौन संभालेगा। टीम ने गहन शिशु चिकित्सा इकाई, इन बोर्न यूनिट, आउट बोर्न यूनिट देखी जहां मृत्युदर ६.४ प्रतिशत बताई गई। उसके बाद रक्तपान कक्ष, स्टेपडाउन यूनिट, ऑटो क्लेव रूम के अलावा प्रसूति गृह के पोस्ट नेडल वार्डों का भी भ्रमण किया। इस दौरान प्रसूता की सास मालती से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने प्रसूतिगृह के शौचालय के फोटो लिए तथा प्रसव कक्ष का भी बारीकी से निरीक्षण किया। सर्वे दल के साथ जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. जेपीएस कुशवाह, सविल सर्जन डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. आरएन राजौरिया एवं डॉ. अनिल गोयल मौजूद रहे। अंत में टीम ने बताया कि पिछले तीन साल से भिण्ड का जिला अस्पताल मापदंड स्थापित करता आ रहा है। सर्वे के दौरान काफी अच्छी स्थिति मिली है। अगले चार दिन में हम राज्य को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे जिसका बाद में परिणाम आएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो