scriptयहां कैसे होंगे चुनाव जब 15 में से 10 वार्ड हैं संदेवनशील | How will the elections be held here when 10 out of 15 wards are suspec | Patrika News

यहां कैसे होंगे चुनाव जब 15 में से 10 वार्ड हैं संदेवनशील

locationभिंडPublished: Jan 03, 2018 11:58:31 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए खाली कुर्सी-भरी कुर्सी मतदान 17 जनवरी को कराया जाएगा। गौरतलब है पिछले महीनों नगर परिषद संगीता सुदीप यादव के खिलाफ पार्षदों

elections, 15 wards, suspected, bhind news, bhind news in hindi, mp news
अकोड़ा. नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए खाली कुर्सी-भरी कुर्सी मतदान 17 जनवरी को कराया जाएगा। गौरतलब है पिछले महीनों नगर परिषद संगीता सुदीप यादव के खिलाफ पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके पश्चात मतदान कराए जाने की तारीख तय की गई है। मंगलवार को अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में 10 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
जिन स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए जा रहें हैं उनका अवलोकन तहसीलदार प्रमोद गर्ग, आरआई अनिल भदौरिया, थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार सीएमओ सियाशरण यादव, उपयंत्री आकाश त्यागी आदि ने किया। खाली कुर्सी-भी कुर्सी के लिए नगरीय क्षेत्र के 8939 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4962 पुरुष एवं 3977 महिला मतदाता हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों में वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, दस, ग्यारह, बारह, तेरह रहेेंगे।
वार्ड क्रमांक एक में छकूपुरा, गिरंदपुरा, बजरंगगढ़, वाले का पुरा का मतदान केंद्र छकूपुरा प्राइमरी स्कूल, वार्ड दो सुखवासी का पुरा का मतदान केंद्र सुखवासीपुरा प्राइमरी स्कूल, वार्ड तीन सेवढ़ा थोक व कुशवाह का मतदान केंद्र हरिजन छात्रावास, वार्ड चार बंगला थोक व कटरा थोक का मतदान केंद्र कन्या मिडिल स्कूल अतिरिक्त कक्ष, वार्ड पांच कटरा मोहल्ला, बंगला थोक, पाराशर थोक, आदिवासी बस्ती, मिश्रा थोक, चौधरी थोक का मतदान केंद्र मिडिल स्कूल अतिरिक्त कक्ष क्र. एक, वार्ड छह हरिजन थोक, होली थोक, रावसाहब थोक का मतदान केंद्र हायर सेकंडरी स्कूल कक्ष एक में रहेगा।
वार्ड क्रमांक सात के रायसाहब थोक, गढ़ी थोक व कांकर थोक का मतदान केंद्र हायर सेकंडरी स्कूल के कक्ष क्रमांक दो, वार्ड आठ के कांकर थोक, हरिजन थोक का मतदान केंद्र हायर सेकंडरी स्कूल कक्ष क्रमांक सात, वार्ड नौ के बाजार, गढ़ी, यादव, कांकर, हरिजन थोक का मतदान केंद्र मिडिल स्कूल कक्ष क्रमांक दो, वार्ड दस के बाजार, यादव, मुंशीपुरा, हरिजन थोक मतदान केंद्र मिडिल स्कूल कक्ष क्रमांक तीन, वार्ड 11 के बाजार व गढ़ी थोक का मतदान केंद्र हायर सेकंडरी स्कूल कक्ष आठ, वार्ड 12 के बाजार व गढ़ी थोक का मतदान केंद्र सामुदायिक भवन, वार्ड 13 के छात्रावास व चिमनी का मतदान केंद्र पंप क्रमांक दो पर रैन बसेरा, वार्ड 14 के चौबे थोक का मतदान केद्र कन्या प्राइमरी स्कूल व वार्ड क्रमांक 15 के चौधरी थोक का मतदान केंद्र बालक प्राइमरी स्कूल में रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो