7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने जेसीबी से रेत खदान के रास्ते पर करवाए गड्ढे

अवैध उत्खनन रोकने प्रशासन ने की कवायद

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Vikash Tripathi

Feb 29, 2024

कलेक्टर ने जेसीबी से रेत खदान के रास्ते पर करवाए गड्ढे

कलेक्टर ने जेसीबी से रेत खदान के रास्ते पर करवाए गड्ढे

भिण्ड. नयागांव थाना क्षेत्र की ककाहरा रेत खदान के रास्ते पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर खनिज विभाग ने जेसीबी से गड्ढे खुदवा कर मार्ग बंद करा दिया है। इसी रास्ते से होकर माफिया खदान तक अपने वाहनों को निकालते हैं।
कार्रवाई से पहले ही गायब हो गए थे वाहन
बीते दिनों कलेक्टर जब ककाहरा में कार्रवाई करने पहुंचे तो माफियाओं ने लोकेशन ट्रेस करके उत्खनन में संलिप्त वाहनों को बीहड़ में छिपा दिया था। कलेक्टर ने इस दौरान खुद कबूला था कि माफिया के मुखबिर रास्ते में लगे रहते हैं और जैसे ही टीम कार्रवाई के लिए पहुंचती है तो वह लोकेशन देकर भाग निकलते हैं। ऐसे में कार्रवाई करना मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में प्रशासन ने खदान के रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढो खुदवाकर परिवहन करने वाले रास्ते को बंद करा दिया है।

रेत ट्रॉली से दबकर हुई थी बालिका की मौत
रेत के अवैध उत्खनन से जुड़े लोग लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। गत दिवस भी कार्रवाई के डर से भागे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कॉलोनी से दौड़ाया तो वहां पलट गया और तीन छात्राएं दब गईं। जिसमें एक की मौत हो गई थी।