scriptदो जून की रोटी की खातिर उधार लेकर आया था ऑटो चोरों ने किया पार | Kept out of house auto theft | Patrika News

दो जून की रोटी की खातिर उधार लेकर आया था ऑटो चोरों ने किया पार

locationभिंडPublished: Aug 23, 2018 03:13:28 pm

Submitted by:

Rajeev Goswami

ग्वालियर से किराए पर चलाने के लिए भिण्ड लाया था बेरोजगार युवक

Kept, house, auto, theft, bhind news, bhind news in hindi, mp news

दो जून की रोटी की खातिर उधार लेकर आया था ऑटो चोरों ने किया पार

भिण्ड. मंगलवार -बुधवार की दरमियानी रात को शहर के पुरानी बस्ती इलाके में घर के बाहर रखा एक ऑटो अज्ञात चोर उठा ले गए।

जानकारी के अनुसार गरीब बेरोजगार युवा राजेश पुत्र मगन कर्ण राजपूत 22 साल निवासी पुरानी बस्ती भिण्ड उक्त टेंपो नंबर एमपी 07 आर1803 को राजेन्द्रसिंह कुशवाह पुत्र हाकिमसिंह कुशवाह निवासी कालपी ब्रिज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरार ग्वालियर से 300 रुपए रोज के हिसाब से किराए पर चलाने के लिए लाया था। रोज की तरह ऑटो घर के बाहर खड़ा था।
बुधवार सुबह राजेश द्वारा टेंपो केा दरबाजे से गायब देखा तब उसके चोरी हो जाने का पता चला। राजेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इधर अवैध खनन, परिवहन में लगे 26 वाहनों से वसूले साढ़े सात लाख कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस द्वारा जिला टास्क फोर्स के साथ जिले में अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के तहत बुधवार को 26 वाहनों पर 7 लाख 6 8 हजार का जुर्माना किया है। कलेक्टर गुप्ता एवं एसपी अल्वारेस ने बताया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के बंद होने तक यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।
सात पेटी शराब जब्त गोहद चौराहा थाना पुलिस ने गुरुवार शाम रेलवे स्टेशन रोड पर दो युवकों के कब्जे से 7 पेटियों में रखे 350 क्वार्टर अवैध शराब जब्त किए हैं। आरोपियों के नाम भीमसेन जाटव निवासी हरीराम कापुरा व पप्पू उर्फ सूरजभान गुर्जर निवासी पारसेन बिजौल जिला ग्वालियर बताए गए हैं।
साढ़े सात लाख का जुर्माना: भिण्ड. कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस द्वारा जिला टास्क फोर्स के साथ जिले में अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के तहत बुधवार को 26 वाहनों पर 7 लाख 6 8 हजार का जुर्माना किया है। कलेक्टर गुप्ता एवं एसपी अल्वारेस ने बताया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के बंद होने तक यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो