scriptक्वारी नदी पुल से मध्यम वाहनों का आवागमन शुरू कराने से मिली जाम से निजात | Kwari River Bridge - got relief from jam | Patrika News
भिंड

क्वारी नदी पुल से मध्यम वाहनों का आवागमन शुरू कराने से मिली जाम से निजात

नेशनल हाइवे के भिण्ड-इटावा मार्ग पर डिडी घाट पर क्वारी नदी के पुल से अब स्कूल वाहन और मध्यम खाली लोडिंग वाहनों को भी निकाला जा रहा है। इससे पुल के दोनों ओर जाम से निजात मिल गई है। वहीं पीएनसी कंपनी ने अपने कर्मचारी भी क्षतिग्रस्त हिस्से के पास तैनात कर दिए हैं जो एक साइड से वाहनों को निकलवा रहे हैं। पुल पर एक साइड के वाहनों को प्रवेश देकर दूसरी साइड के रोक दिए जाते हैं। इससे आवागमन अपेक्षाकृत व्यवस्थित हो गया है।

भिंडNov 30, 2023 / 09:57 pm

Ravindra Kushwah

क्षतिग्रस्त क्वारी नदी पुल

इटावा की ओर जाते वाहनों की कतार।

भिण्ड. 27 नवंबर को सुबह सात बजे से क्वारी नदी के पुल पर मरम्मत कार्य शुरू करते हुए भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस संबंध में एक सूचना पटल भी पुल के पहले लगवा दिया गया है। लेकिन पहले दिन पुल पर वाहनों का प्रवेश नियंत्रित करने के लिए लगाए गए डिवाडर ब्लॉक से मध्यम खाली लोडिंग वाहन भी रोक दिए गए थे। इससे पुल पर लंबा जाम लग गया था। पत्रिका ने 28 नवंबर के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद पुलिस ने स्कूली वाहनों और मध्यम खाली लोडिंग वाहनों को निकालने का रास्ता बनवा दिया। इसके साथ ही पीएनसी कंपनी ने अपने आधा दर्जन कर्मचारी भी तैनात कर दिए हैं। यह कर्मचारी पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के पास एकांगी मार्ग रह जाने से दोनों ओर खड़े होकर वाहनों को नियंत्रित कर रहे हैं। पहले भिण्ड से इटावा की ओर जाने वाले वाहनों को निकाल दिया जाता है, बाद में इटावा से भिण्ड की ओर आने वाले वाहनों को निकाला जा रहा है। इससे पुल पर लंबे जाम की समस्या से निजात मिल गई है। कार चालक अखिलेश शर्मा ने बताया कि पहले दिन वे इटावा गए थे तो दो घंटे से ज्यादा समय तक परेशान होना पड़ा था। लेकिन गुरुवार को सुबह लौटे तो पुल पर व्यवस्था ठीक थी। डिवाइडर ब्लॉक लगाने से एक साथ बड़ी संख्या में वाहनों का पुल पर प्रवेश रुक गया है और कर्मचारी भी व्यवस्थित तरीके से वाहनों को निकलवा रहे हैं।
क्षतिग्रस्त जगह से हटाया स्लीपर, आज से तेज होगा काम
मरम्मत एजेंसी ने पुल के क्षतिग्रस्त पिलर का रोड से स्लीपर हटाकर नसेनी लगाकर अपनी पूरी व्यवस्थाएं जमा दी हैं। गुरुवार को बारिश की वजह से काम धीमा कर दिया है, लेकिन शुक्रवार से मरम्मत कार्य तेज हो सकता है। स्कूल वाहनों को निकालने जाने की सुविधा मिल जाने से लोगों ने बड़ी राहत महसूस की है। इटावा रोड पर डिडी और दीनपुरा के बीच संचालित कुछ स्कूलों में फूप एवं उसके आसपास के गांवों के भी बच्चे पढऩे आते हैं, पहले दिन उन्हें आने-जाने में परेशानी हुई थी। लेकिन अब स्कूल वाहनों को निकाला जा रहा है।
10 तक के लिए बंद है पुल, ज्यादा लग सकता है समय
फिलहाल तो कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक की अनुशंसा पर 10 दिसंबर को शाम छह बजे तक पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया है। लेकिन चार दिन में कोई खास प्रगति पुल पर नहीं दिखी है, इसलिए माना जा रहा है कि मरम्मत में अभी 15 दिन का समय और लग सकता है। इसलिए पुल पर वाहनों का अवागमन 15 दिसंबर या उसके बाद तक चल सकता है।
बसों का संचालन पुरी तरह बंद
भिण्ड से इटावा, बाह, आगरा, मथुरा एवं दिल्ली की ओर से करीब आधा सैकड़ा बसों का संचालन होता है। क्वारी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद इन बसों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है। इटावा के लिए बस चलाने वाले ओमवीर का कहना था कि अब प्रतापुरा होकर फूप की दूरी इटावा के बराबर हो गई है, ऐसे में न तो किराए में पड़ता पड़ेगा और न ही व्यावहारिक है, इसलिए अभी बसों का संचालन बंद है।
30 रुपए तक किराया फूप का
बसों का संचालन बंद होने का फायदा डग्गामार वाहन एवं ऑटो चालक उठा रहे हैं। 15 किमी दूर फूप का किराया 30 रुपए तक लिया जा रहा है। उसमें भी लोग सामान के साथ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि ऑटो चालक सतेंद्र के अनुसार कुछ लोगों ने ऑटो की छत पर जाल लगवा लिया है, इससे बड़े बैग व अन्य सामान उस पर रखवा दिया जाता है। फूप और भिण्ड के बीच करीब 100 वाहन डग्गामारी पर चल रहे हैं।
30 रुपए तक किराया फूप का
बसों का संचालन बंद होने का फायदा डग्गामार वाहन एवं ऑटो चालक उठा रहे हैं। 15 किमी दूर फूप का किराया 30 रुपए तक लिया जा रहा है। उसमें भी लोग सामान के साथ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि ऑटो चालक सतेंद्र के अनुसार कुछ लोगों ने ऑटो की छत पर जाल लगवा लिया है, इससे बड़े बैग व अन्य सामान उस पर रखवा दिया जाता है। फूप और भिण्ड के बीच करीब 100 वाहन डग्गामारी पर चल रहे हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8q3ubh

Hindi News / Bhind / क्वारी नदी पुल से मध्यम वाहनों का आवागमन शुरू कराने से मिली जाम से निजात

ट्रेंडिंग वीडियो