scriptनपा कर्मचारी के घर लोकायुक्त का छापा, भारी संख्या में पुलिस तैनात | Lokayukta's raid on napa employee house in bhind | Patrika News

नपा कर्मचारी के घर लोकायुक्त का छापा, भारी संख्या में पुलिस तैनात

locationभिंडPublished: Mar 18, 2020 11:49:58 am

Submitted by:

monu sahu

अल सुबह ही कर्मचारी के घर पहुंची लोकायुक्त टीम

Lokayukta's raid on napa employee house in bhind

नपा कर्मचारी के घर लोकायुक्त का छापा, भारी संख्या में पुलिस तैनात

भिण्ड। शहर के वाटर वक्र्स इलाके में स्थित न्या के कैशियर के घर पर बुधवार की सुबह लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। नगर पालिका भिंड में कैशियर के पद पर काम कर रहे सोनपाल सिंह भदोरिया असल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी हैं जो पिछले कई साल से नगर पालिका कार्यालय में अटैच है। सोनपाल सिंह भदौरिया पर आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने अलसुबह छापामार कार्यवाही की।
Lokayukta's raid on napa employee house in bhind
उनके आवास के अलावा पुराने रेलवे स्टेशन के निकट संचालित उनके ही मैरिज गार्डन पर भी लोकायुक्त टीम ने छापेमारी की है। उनके घर से सोने और चांदी के बड़ी मात्रा में आभूषणों के अलावा कैश भी बरामद हुआ है। सोनपाल सिंह की पत्नी व अन्य परिजनों के नाम जमीन और मकान सहित अन्य अचल संपत्ति की जानकारी भी लोकायुक्त टीम को मिली है। फिलहाल लोकायुक्त टीम ने कितना कैश और कितनी अचल संपत्ति के अलावा सोने चांदी के कितने वजन के गहने बरामद किए हैं इस संबंध में कार्यवाही जारी है। साथ ही कोई भी अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
Lokayukta's raid on napa employee house in bhind
भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही तैनात
अल सुबह भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी के घर पहुंचे। जैसे ही अधिकारियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और कहा कि हम लोकायुक्त से है तो घर में हड़कंप की स्थिति मच गई। इस दौरान सभी सदस्यों को एक स्थान पर बैठाया और अपनी कार्रवाई की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
Lokayukta's raid on napa employee house in bhind
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो