scriptMastermind of 5 crore robbery and murder caught by wife maternal love | पत्नी के मायके 'प्रेम' से पकड़ाया 5 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला | Patrika News

पत्नी के मायके 'प्रेम' से पकड़ाया 5 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला

locationभिंडPublished: Nov 09, 2022 05:45:29 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

आरोपी के पास से 35 लाख रुपए का माल जब्त...3 महीने से पुलिस कर रही थी सरगर्मी से तलाश

bhind.jpg

भिंड. जिस आरोपी पुलिस बीते 3 महीने से तलाश कर रही थी वो उसकी पत्नी की एक गलती के कारण पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मामला भिंड जिले का है जहां करीब 3 महीने पहले हुई 5 करोड़ रुपए की लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहे वारदात के मास्टमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पत्नी के मायके के गांव के पास पहचान छिपाकर रह रहा था और उसकी पत्नी बार-बार अपने मायके जा रही थी इसी बात से पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस ने आरोपी की पत्नी का पीछा किया तो वो आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 35 लाख रुपए का लूट का माल जब्त किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.