भिंड

नाबालिग ने खुद रुकवाई अपनी शादी

शराबी पिता ने नाबालिक  की शादी ३० साल के युवक से तय कर दी

भिंडJul 07, 2016 / 11:51 pm

Gaurav Sen

भिण्ड. शराबी पिता ने नाबालिक की शादी एक ३० साल के युवक से तय कर दी तो हिम्मती बालिका ने खुद ही डायल-१०० पर सूचना देकर पुलिस से अपनी शादी रुकवाने की गुहार लगाई।आखिर उसकी गुहार रंग लाई अधिकारी सक्रिय हए तो उसकी शादी रुक गई।बालिका को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया हैं।
लहार के वार्ड कं्र.१५ निवासी साधना (परिवर्तित नाम) की शादी उसके शराबी पिता शांति कुमार ने रावतपुरा थाना क्षेत्र के ऐंवरा गांव निवासी अवधेश दीक्षित (३०)से तय कर दी थी।गुरुवार को शादी की तैयारियां मिहोनी माता मंदिर पर चल रही थी, बारात का इंतजार था तभी महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरूणा दीक्षित सुपरवाइजर ऋचा अवस्थी, मनीषा गोयल और एसओ रावतपुरा एमएस भदौरिया ने साथ मौके पर पहुंचकर शादी के कार्यक्रम रुकवा दिए। लड़की को भी अधिकारी अपने साथ ले आए। पुलिस को आया देख परिजन भी गायब हो गए है। उधर भनक लगते ही लड़के वाले भी गायब हो गए हैं। लड़की की उम्र १५ साल ९ माह बताई जा रही हैं।
मैं पढना चाहती हूं
 साधना का कहना है कि वह कक्षा ९ तक पढ़ी है। गरीबी के कारण पढ़ाई रुक गई थी। मैं बीए पास कर अपने पैरो पर खड़ा होना चाहती है।ये शादी मैं नहीं करना चाहती हूं, मेरी जिंदगी तबाह होने से बच गई हैं।मैने माता पिता से भी शादी रुकवाने की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने नहीं सुनी तो मेरे अंदर की शक्ति जाग गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.