भिंडPublished: Nov 13, 2023 09:04:59 am
Sanjana Kumar
टिकट की चाहत में बदली पार्टी, फिर वहीं पहुंचे, चुनाव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10-भिण्ड रवींद्र सिंह कुशवाह
हर बार विधायक बदल देने वाली विधानसभा भिण्ड से दल बदलकर परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ही आमने-सामने हैं। पिछला चुनाव भाजपा से लड़े चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। भाजपा से चुनाव मैदान में उतरे नरेंद्र सिंह कुशवाह इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हैं। बसपा से चुनाव जीतकर टिकट की चाहत में भाजपा में आए संजीव सिंह कुशवाह टिकट कटने पर फिर बसपा में पहुंचकर चुनाव मैदान में हैं।