पुलिस के अनुसार जगत सिंह बघेल पुत्र रामजीत सिंह बघेल रोज की तरह देर शाम ऑटो चलाकर घर लौटने के उपरांत खाना खाकर बाहर चारपाई पर सो गया था। आधी रात के बाद आए बाइक सवार तीन हथियारबंद लोगों ने सोते वक्त ही उसके सिर में एक के बाद एक दो गोली मार दी। हालांकि गोली की आवाज सुनकर जगत सिंह की पत्नी गुड्डी बघेल बाहर आई और उसने आरोपियों को वारदात घटित कर जाते हुए देखा।
गुड्डी का आरोप है कि उसके पति की हत्या बड़ा गांव खेरिया ग्वालियर निवासी राजीव पुत्र तोताराम बघेल, संजू बघेल एवं मुरार ग्वालियर निवासी रंजीत बघेल पुत्र रामसेवक बघेल ने की है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जिन तीन युवकों पर आरोप लगाया है उनमें से एक अपने घर में सोता पाया गया है जबकि दूसरा के भोपाल में होने की जानकारी पाई गई है। हालांकि पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए बारीकी से पड़ताल कर रही है।
बेटी के ससुरालीजनों पर गहराया हत्या का संदेह गुड्डी बघेल के अनुसार उसने अपनी २४ वर्षीय बेटी का विवाह 29 मई 2017 को किया था। शादी के दो साल बाद ही ससुरालीजनों द्वारा उसे परेशान किया जाने लगा। ऐसे में दहेज प्रताडऩा के आरोप में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त प्रकरण की सुनवाई के दौरान उसके पति जगत सिंह 10 दिन पूर्व ही गवाही देने गए थे। न्यायालय से निकलने के उपरांत राजीव, संजू एवं रंजीत बघेल ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस मामले की बारीकी से विवेचना कर रही है। हत्या आरोपी जो भी हैं जल्दी ही नामजद कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई भी की जाएगी।
शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी भिण्ड
शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी भिण्ड