Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायब तहसीलदार ने स्थगित की अपनी शादी, कोरोना से लडऩे में करेंगे प्रशासन की मदद

इतना ही नहीं उन्होंने अर्जित अवकाश निरस्त करने के लिए कलेक्टर को आवेदन दे दिया है जो कलेक्टर ने स्वीकृत कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

rishi jaiswal

Mar 29, 2020

नायब तहसीलदार ने स्थगित की अपनी शादी, कोरोना से लडऩे में करेंगे प्रशासन की मदद

नायब तहसीलदार ने स्थगित की अपनी शादी, कोरोना से लडऩे में करेंगे प्रशासन की मदद

मौ. एक ओर जहां सरकारी अधिकारी कर्मचारी कोरोना के डर से घर से निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं वहीं मौ सर्कल में पदस्थ नायब तहसीलदार निशीकांत जैन ने कोरोना संक्रमण से आमजनों को बचाने लिए अपनी शादी को स्थगित कर कर दिया है।

इतना ही नहीं उन्होंने अर्जित अवकाश निरस्त करने के लिए कलेक्टर को आवेदन दे दिया है जो कलेक्टर ने स्वीकृत कर लिया है।


नायब तहसीलदार जैन की मंगनी 16 फरवरी को शिवनी जिले के लखनादोन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंजलि जैन से हुई थी। शादी में सिर्फ 8 दिन का समय शेष रह जाने से दोनों पक्षों ने शादी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी।

वर और कन्या पक्ष ने मैरिज हाउस, बैंड, क्राकरी, कैटरर्स को भी बुक कर लिया था। लगभग शॉपिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। दोनों परिवारों की ओर से नाते रिश्तेदारों को चि_ियां बांटने का काम भी शुरू कर दिया था ।

वर पक्ष ने 150 से अधिक कार्ड बांट लिए थे। पहले तो वधू पक्ष शादी करने को तैयार नहीं था, लेकिन जैन की सलाह पर वे मान गए।

बारात 6 अप्रैल को उनके पैतृक निवास ललितपुर पाली गांव से शिवनी जिले के लखनादौन कस्बे में जानी थी। जैन ने 29 मार्च से 15 अप्रैल तक अर्जित अवकाश से छुट्टी देने का आवेदन कलेक्टर को दिया था।

कलेक्टर ने अवकाश स्वीकृत भी कर दिया। नायब तहसीलदार जैन ने दूसरा आवेदन देकर अपना अवकाश निरस्त करा लिया है। जैन द्वारा की गई पहल की चारों ओर प्रश्ंासा की जा रही है।