scriptन शहर जाना पड़ा न कस्बे के अस्पताल, मिला गांव में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण | Neither had to go to the city nor the hospital of the town, got free h | Patrika News

न शहर जाना पड़ा न कस्बे के अस्पताल, मिला गांव में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

locationभिंडPublished: Sep 29, 2022 08:21:22 pm

Submitted by:

Abdul Sharif

ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा आयोजित कराया गया नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर

न शहर जाना पड़ा न कस्बे के अस्पताल, मिला गांव में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

न शहर जाना पड़ा न कस्बे के अस्पताल, मिला गांव में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर. ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अटेर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मधैयापुरा के मजरा भगवंतपुरा में सरपंच रामवती हर्षवर्धन त्रिपाठी ने नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया। इस मौके पर 102 से ज्यादा ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर के साथ जनजाग्रति शिविर भी लगाया गया था। शिविर में मरीजों के परीक्षण एवं चिकित्सा मुहैया कराने के लिए आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के मार्गदर्शन में मरीजों के रोगों का परीक्षण किया गया। आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।
– इन रोगों का किया गया परीक्षण
शिविर में उच्च रक्तचाप, गठिया वात, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, स्त्री रोग, उदर रोग एवं बच्चों से संबंधित रोगों की भी जांच की गई। मरीजों को चिन्हित किए जाने के उपरांत उन्हें नि:शुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक औषधी वितरण की गई। ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव की दवा भी दी गई।
– ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरूआत
स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत सरपंच पुत्र सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तदुपरांत ग्रामीणजनों को आयुष विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
– शिविर में इनकी रही अहम उपस्थिति
स्वास्थ्य शिविर में डॉ इन्द्रप्रकाश त्रिपाठी पूर्व अधीक्षक सहआयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश कुमार पाराशर शिविर प्रभारी, डॉ राघवेंद्र दुबे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ नभ किशोर चौधरी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ सुरेंद्र सिंह इंदौरिया होमोपेथिक चिकित्सा अधिकारी तथा कंपाउंडर नेपाल सिंह, सतीश दुबे, अरुण सिंह तोमर, राम निवास लोहिया, मुकेश यादव, ब्रजेश योग प्रशिक्षक, अजय सिंह योग सहायक, चंद्रकांत त्रिपाठी, राधाकृष्ण यादव, कप्तान सिंह यादव, अर्जुन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो