रिश्वत लेते वक्त लोकायुक्त दल ने दबोच लिया पंचायत सचिव
शादी का प्रमाण पत्र बनाने के बदले मांगे थे पांच हजार
भिंड
Updated: February 21, 2022 05:16:52 pm
गोहद/भिण्ड. गोहद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंदोखर में बेटी की शादी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहे पंचायत सचिव को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई सोमवार की सुबह करीब ११ बजे की है।
जानकारी के अनुसार कमलेश जाटव पुत्र रामदनी जाटव निवासी चंद्रभान सिंह का पुरा अपनी बेटी की शादी का प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंचायत सचिव वीरेंद्र कुशवाह से कई दिनों से गुहार लगा रहा था। प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पंचायत सचिव ने पांच हजार रुपए मांगे। ऐसे में कमलेश जाटव ने १००० रुपए १५ फरवरी व 1000 रुपए 17 फरवरी को दे दिए। शेष 3000 रुपए सोमवार की सुबह देते वक्त पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह कुशवाह को लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया।
-- रिश्वत मांगने पर ग्वालियर पहुंचकर लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत
कमलेश जाटव से पंचायत सचिव वीरेंद्र कुशवाह द्वारा रिश्वत मांगे जाने के उपरांत कमलेश ने दो हजार रुपए देने के बाद इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में दर्ज करा दी। 3000 रुपए देने का वादा 21 फरवरी को देने के लिए किया गया था। ऐसे में योजना के तहत टीम सोमवार की सुबह चंदोखर पंचायत कार्यालय पर पहुंच गई। लोकायुक्त टीम के सदस्य कृषक की वेशवूसा में इर्दगिर्द घूम रहे थे। जैसे ही कमलेश ने पंचायत सचिव को 3000 रुपए दिए और हल्का इशारा किया तभी उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
-- हाथ धुलवाते ही गुलाबी हो गए पंचायत सचिव के हाथ
लोकायुक्त टीम में शामिल निरीक्षक राघवेंद्र सिंह तोमर, भारत सिंह किरार, सुरेंद्र सिंह यादव, अंजली शर्मा, प्रधान आक्षक इकबाल खान, आरक्षक सुरेंद्र सोमिल, देवेंद्र पवैया, धीरज नायक, विनोद शाक्य, अंकेश शर्मा व बलवीर सिंह की टीम ने जैसे ही पंचायत सचिव वीरेंद्र कुशवाह के हाथ धुलवाए तो हाथ गुलाबी हो गए। पानी को सीलबंद करने के अलावा जप्त किए गए रुपयों को भी सील किया गया। बाद में उसके खिलाफ केस दर्ज कर जमानत पर रिहा किया।
--अब्दुल शरीफ

रिश्वत लेते वक्त लोकायुक्त दल ने दबोच लिया पंचायत सचिव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
