अटेर विधायक अरविंद भदौरिया के घर पहुंची दो गाड़ी भरकर पुलिस
एसपी बोले सामान्य गुमशुदगी के संबंध में जानकारी के लिए गई थी पुलिस।

भिण्ड. शनिवार की शाम छह बजे अचानक अटेर विधायक अरविंद भदौरिया के भिण्ड शहर में मीरा कॉलोनी स्थित आवास पर दो गाडिय़ों में भरकर पुलिस पहुंची। एसपी का कहना हैं कि एक गुमशुदगी के संबंध में पुलिस सामान्य जानकारी लेने के लिए गई थी। यहां बता दें कि जिस वक्त पुलिस बल विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया के आवास पर पहुंचा तब डॉ. अरविंद भदौरिया के बड़े भाई देवेंद्र भदौरिया बाजार में थे। ऐसे में जब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल पर पुलिस के घर पहुंचने की सूचना दी तो उन्होंने तत्काल सीएसपी आनंद राय से माजरा जाना। इस मामले में पत्रिका ने जब अटेर विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय वह तिरुपति बालाजी में हैं। कांग्रेस सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों को प्रताडि़त करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके खिलाफ १५१ के तहत भी कोई अपराध किसी थाने में दर्ज नहीं है। उनके दोनों मोबाइल खुले हुए हैं कोई भी कभी भी बात कर सकता है। शनिवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डॉ. अरविंद भदौरिया पर जताया था तीन विधायकों के छिपाने का संदेह। विदित हो कि शनिवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अटेर विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया पर तीन विधायकों को छिपाकर रखने का संदेह एक प्रतिक्रिया के दौरान जताया था। शनिवार की शाम को ही उनके भिण्ड स्थित आवास पर पुलिस की दस्तक उसी प्रतिक्रिया का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह रही है।
वर्जन
एक गुमशुदगी के संबंध में सामान्य जानकारी लेने के लिए पुलिस गई थी। ज्यादा बताने जैसा कुछ नहीं है।
नागेंद्र सिंह, एसपी भिण्ड
अब पाइए अपने शहर ( Bhind News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज