महिला ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर 2018 को वह जब नहा रही थी तभी आरोपी संतोष गुर्जर पुत्र रामाधार सिंह गुर्जर निवासी कठवां हाजी गोहद ने उसके निर्वस्त्र अवस्था के फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए। उसके बाद आरोपी फोटो को वायरल कर उसे बदनाम कर देने की धमकी देकर कुम्हार मोहल्ले में स्थित अपने कमरे पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार करता आ रहा था। महिला ने बताया पिछले साढ़े तीन साल में उसने कई बार अपने कमरे पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। अंतत: उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने सारी आपबीती पहले अपने पति को बताई बाद में थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
नाबालिक से छेड़छाड़ की, विरोध करने पर धमकाया इधर एक अन्य मामले में बरोही थाना क्षेत्र के डोंगरपुरा रोड तिराहे पर एक 16 वर्षीय छात्रा के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी। वारदात शनिवार की सुबह ७.३० बजे की है। छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह रोड से गुजर रही थी। इसी दौरान आरोपी लालू उर्फ सुधांसु तिवारी पुत्र मुरारीलाल तिवारी निवासी बरोही ने उसे पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। हालांकि छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी भाग निकला।