scriptरेत का टै्रक्टर निकालने के तो एक हजार ही लगेंगे | Removing a tractor of sand will only take one thousand | Patrika News
भिंड

रेत का टै्रक्टर निकालने के तो एक हजार ही लगेंगे

भिण्ड. बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन करने के एवज में परिवहनकर्ताओं से अवैध वसूली का ऑडियो रविवार को वायरल हुआ है। यह ऑडियो फूप थाने में पदस्थ आरक्षक का ह

भिंडJan 08, 2018 / 04:49 pm

shyamendra parihar

Removing, tractor, thousand, police bhind news, bhind news in hindi, mp news
भिण्ड. बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन करने के एवज में परिवहनकर्ताओं से अवैध वसूली का ऑडियो रविवार को वायरल हुआ है। यह ऑडियो फूप थाने में पदस्थ आरक्षक का है जो परिवहनकर्ता को बता रहा है कि रेत के ट्रैक्टर निकालने के लिए वसूली के लिए थाना प्रभारी द्वारा प्रायवेट व्यक्ति लगाया गया है। पेश है रेत के अवैध परिवहनकर्ता से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
आवाज मिलने के संदेह पर आरक्षक निलंबित

रेत के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों से पुलिस द्वारा प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से वसूली कराए जाने के वायरल हुए ऑडियो के मामले में आरक्षक मृगेन्द्र सिंह को टीआई विजय सिंह तोमर ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। आरक्षक पर संदेह है कि उसी के द्वारा रेत के अवैध परिवहन करता से अवैध वसूली के संबंध में बातचीत की गई है। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज आरक्षक मृगेद्र सिंह की है या किसी और की यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
ऑडियो के कुछ अंश

अवैध परिवहनकर्ता- बरही से एक दो ट्रैक्टर रोज निकालने हैं जो आपके पैसे बनें वह लेते रहियो और ट्रैक्टर निकलवाते रहियो

आरक्षक- वैसे भी गाड़ी अभी निकल नहीं रहीं हैं, वे पंडितजी हैं पैसे ट्रैक्टर के और कोई ले रहा है। उसमें लगा है एक प्रायवेट आदमी उसे ही दे जाओ
अवैध परिवहनकर्ता- जो प्रायवेट आदमी लगा है उससे तुम बोल दो उसे ही देते रहेंगे और ट्रैक्टर निकलता रहेगा

आरक्षक- किसी से संपर्क ही नहीं करना, सुबह जब गाड़ी लेकर जाएंगे तो अपने आप वह आदमी रोक लेगा उन्हें। पिंटू नाम है पिंटू भदौरिया भदाकुर का है।
अवैध परिवहनकर्ता- कितने रुपए लेगा,

आरक्षक- वो क्या है संपर्क में है टीआई से, ट्रैक्टर की वसूली वही करता है और डायरेक्ट उन्हें दे आता है।

अवैध परिवहनकर्ता- हमारी गाड़ी रोकने पर तुम्हारी बात कराई जाए पिंटू भदौरिया से तो तुम बात कर लेना, जो पैसे लगें सो आप दिलवा देना। कितने रुपए लगते हैं
आरक्षक- पैसे क्या हजार रुपए लगते हैं एक ट्रैक्टर पर

अवैध परिवहनकर्ता- दो ट्रैक्टर निकलेंगे हजार रुपए दे देंगे। पांच सौ रुपए प्रति ट्रैक्टर

आरक्षक- नहीं लग पाएंगे, टीआई नहीं लेता, दो ट्रैक्टर हैं तो दो हजार हो जाएंगे।
अवैध परिवहनकर्ता- चलो तो जो आपकी गुुंजाइश हो वो करवा देना

आरक्षक- हमारी भाई साहब कोई गुंजाइश नहीं है

&इस ऑडियो में आवाज आरक्षक मृगेन्द्र सिंह के होने की आशंका है। इस पर हमने आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। फिर भी ऑडियो की जांच कराएंगे ये किसकी आवाज है। वैसे भी यूपी में रेत के वाहनों पर प्रतिबंध है तो बरही से कोई रेत के भरे ट्रैक्टर निकल ही नहीं रहे हैं। अवैध वसूली के लिए कोई आदमी नियुक्त नहीं है।
विजय सिंह तोमर, थाना प्रभारी फूप


दो स्थानों से एक कार व एक ट्रैक्टर चोरी

भिण्ड ञ्च पत्रिका. गोरमी थाना अंतर्गत ग्राम कचनाव कला पचैरा तिराहे से एक ट्रैक्टर तथा सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदनगर इलाके में घर के बाहर रखी कार को चोर ले गए। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र सिंह पुत्र मुन्ना सिंह राजावत निवासी गोविंदनगर भिण्ड ने शिकायत में बताया कि उसकी कार एमपी ०७ बीए ०८१५ घर के बाहर रखी थी जहां से चोर बीती शाम करीब सात बजे चोरी कर ले गए। वहीं गोरमी पुलिस के मुताबिक रामअवतार राजौरिया पुत्र सूर्यनारायण राजौरिया निवासी कचनावकलां ने बताया कि उसका ट्रैक्टर एमपी ०६ एए ४३२१ घर के पास तिराहे पर रखा था जहां से अज्ञात चोर शनिवार व रविवार की दरम्यिानी रात ले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो