scriptखेतों से ट्रॉलियां निकालने से रोका तो रेत माफिया ने चलाईं गोलियां | Sand mafia fairing to prevented from pulling trolleys from fields | Patrika News
भिंड

खेतों से ट्रॉलियां निकालने से रोका तो रेत माफिया ने चलाईं गोलियां

अटेर. अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम मघारा में शनिवार की देर रात रेत माफिया के लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने बंदूकों व तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग की

भिंडOct 22, 2017 / 11:14 pm

shyamendra parihar

अटेर. अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम मघारा में शनिवार की देर रात रेत माफिया के लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने बंदूकों व तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और ग्रामीणों की लाठी डंडों से पिटाई की। इस हमले में बलवीर पुत्र जगराम २५ साल निवासी मघारा घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बाद में हमलावर आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया गया तो वे मौके पर एक दोनाली १२ बोर बंदूक व अवैध तमंचा छोड़कर भाग गए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने घटना की रिपोर्ट अटेर थाना में करवाई। पुलिस ने जसराम पुत्र बांकेलाल पुरवंशी ५५ साल निवासी मघारा की रिपोर्ट पर आरोपी गिर्राज गुर्जर निवासी निरंजनपुरा, भोला निवासी रानीपुरा, दल्ले ब्राह्मण निवासी प्रतापपुरा, मोनू यादव निवासी हिम्मतपुरा, मानसिंह यादव निवासी हिम्मतपुरा, मानसिह निवासी मघारा, कल्लू पुरवंशी, भूरे पुरवंशी एवं महावीर पुरवंशी सभी निवासी मघारा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।  आधा दर्जन हथियारबंद लोग आए थे चंबल से रेत भरने ग्राम पंचायत मघारा के सरपंच रामनरेश पुरवंशी के पुत्र रंजीत ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन टै्रक्टर-ट्रॉलियां लेकर लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोग गांव में चंबल से रेत भरने के लिए आए थे। उन्हें ग्रामीणों ने ऐसा करने से रोका व कहा कि वे अपने खेतों से होकर टै्रक्टर-ट्राली नहीं निकालने देंगे। क्योंकि गत माह जमसारा गांव में रेत से भरी एक ट्रॉली से दुर्घटना होने के कारण एक ग्रामीण बालक की मौत हो गई थी। इस पर रेत माफिया वापस चले गए, पर देर रात लगभग नौ बजे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद लोगों के साथ तीन बाइक पर सवार होकर वे पुन: गांव में आए और बंदूकों से फायारिंग शुरू कर दी तथा जो भी ग्रामीण सामने दिखा उसे लाठी  डण्डों से मारापीटा। ग्रामीण एकत्र हो गए जिसके बाद आरोपी एक बंदूक व कट्टा पड़ा छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों कीसूचना पर लगभग दो घंटे बाद अटेर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां बता दें कि अटेर क्षेत्र में चंबल सेंचुरी से रेत का चोरीछिपे अवैध खनन हो रहा है जिसे रोकने के पुलिस, चंबल सेंचुरी प्रबंधन व वन महकमे के प्रयास निष्फल साबित हो रहे हैं।  इधर कचरा डालने पर युवक की गोली मारकर हत्या भिण्ड. देहात थाना क्षेत्र के भुजपुरा गंाव में पुरानी रंजिश के चलते रविवार की शाम चार आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या  कर  दी और फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर  दविश दी है। रविवार शाम करीब ६.३० बजे परमालसिंह जाटव पुत्र रामचरनसिंह (३०) धर्मेद्र जाटव के घर के सामने घूरा डालने गया था। तभी दोनो के बीच  विवाद  शुरू हो गया। धर्मेद्र ने अपने साथियों बंटी, मुन्ना जाटव, रनसिंह के साथ परमाल को निशाना बनाकर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। परमाल को सीने में गोली लगने के बाद आरोपी भाग खड़े हुए। घायल अवस्था में परमाल को जिला अस्पताल  लाया  गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब ७ बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घरों में ताले डालकर फरार हो चुके थे। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दविश  दी है। मृतक के भाई जगमोहनसिंह ने बताया कि शनिवार  को भी दोनो पक्षों में झगड़ा हुआ था। परमाल शिकायत करने थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।  &हत्या के मामले में चार आरोपियों का नाम सामने आया है। पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों पक्षों के बीच अक्सर शराब के नशे में विवाद होता रहता था।  उदयभानसिंह यादव टीआई देहात  भिण्ड
अटेर. अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम मघारा में शनिवार की देर रात रेत माफिया के लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने बंदूकों व तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और ग्रामीणों की लाठी डंडों से पिटाई की। इस हमले में बलवीर पुत्र जगराम २५ साल निवासी मघारा घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बाद में हमलावर आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया गया तो वे मौके पर एक दोनाली १२ बोर बंदूक व अवैध तमंचा छोड़कर भाग गए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने घटना की रिपोर्ट अटेर थाना में करवाई। पुलिस ने जसराम पुत्र बांकेलाल पुरवंशी ५५ साल निवासी मघारा की रिपोर्ट पर आरोपी गिर्राज गुर्जर निवासी निरंजनपुरा, भोला निवासी रानीपुरा, दल्ले ब्राह्मण निवासी प्रतापपुरा, मोनू यादव निवासी हिम्मतपुरा, मानसिंह यादव निवासी हिम्मतपुरा, मानसिह निवासी मघारा, कल्लू पुरवंशी, भूरे पुरवंशी एवं महावीर पुरवंशी सभी निवासी मघारा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
आधा दर्जन हथियारबंद लोग आए थे चंबल से रेत भरने

ग्राम पंचायत मघारा के सरपंच रामनरेश पुरवंशी के पुत्र रंजीत ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन टै्रक्टर-ट्रॉलियां लेकर लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोग गांव में चंबल से रेत भरने के लिए आए थे। उन्हें ग्रामीणों ने ऐसा करने से रोका व कहा कि वे अपने खेतों से होकर टै्रक्टर-ट्राली नहीं निकालने देंगे। क्योंकि गत माह जमसारा गांव में रेत से भरी एक ट्रॉली से दुर्घटना होने के कारण एक ग्रामीण बालक की मौत हो गई थी। इस पर रेत माफिया वापस चले गए, पर देर रात लगभग नौ बजे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद लोगों के साथ तीन बाइक पर सवार होकर वे पुन: गांव में आए और बंदूकों से फायारिंग शुरू कर दी तथा जो भी ग्रामीण सामने दिखा उसे लाठी डण्डों से मारापीटा। ग्रामीण एकत्र हो गए जिसके बाद आरोपी एक बंदूक व कट्टा पड़ा छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों कीसूचना पर लगभग दो घंटे बाद अटेर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां बता दें कि अटेर क्षेत्र में चंबल सेंचुरी से रेत का चोरीछिपे अवैध खनन हो रहा है जिसे रोकने के पुलिस, चंबल सेंचुरी प्रबंधन व वन महकमे के प्रयास निष्फल साबित हो रहे हैं।

इधर कचरा डालने पर युवक की गोली मारकर हत्या

भिण्ड. देहात थाना क्षेत्र के भुजपुरा गंाव में पुरानी रंजिश के चलते रविवार की शाम चार आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर दविश दी है।
रविवार शाम करीब ६.३० बजे परमालसिंह जाटव पुत्र रामचरनसिंह (३०) धर्मेद्र जाटव के घर के सामने घूरा डालने गया था। तभी दोनो के बीच विवाद शुरू हो गया। धर्मेद्र ने अपने साथियों बंटी, मुन्ना जाटव, रनसिंह के साथ परमाल को निशाना बनाकर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। परमाल को सीने में गोली लगने के बाद आरोपी भाग खड़े हुए। घायल अवस्था में परमाल को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब ७ बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घरों में ताले डालकर फरार हो चुके थे। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दविश दी है। मृतक के भाई जगमोहनसिंह ने बताया कि शनिवार को भी दोनो पक्षों में झगड़ा हुआ था। परमाल शिकायत करने थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
हत्या के मामले में चार आरोपियों का नाम सामने आया है। पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों पक्षों के बीच अक्सर शराब के नशे में विवाद होता रहता था।
उदयभानसिंह यादव टीआई देहात भिण्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो