भिंड

LIVE: संध्या राय नें भिंड लोकसभा सीट जीती, सबसे पहले पहुंची पीताम्बरा मंदिर

कांग्रेस के देवाशीष जरारिया को 1 लाथ 26 हजार वोटों से हराया

भिंडMay 23, 2019 / 06:24 pm

Gaurav Sen

LIVE: संध्या राय नें भिंड लोकसभा सीट जीती, सबसे पहले पहुंची पीताम्बरा मंदिर

भिण्ड/दतिया। म.प्र की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर भाजपा ने शानदार बढ़त बना ली है। ग्वालियर-चंबल की चारों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। मुरैना- श्योपुर सीट से नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं जीतना लगभग तय है , ग्वालियर लोकसभा सीट से विवेक नारायण शेजवलकर ने अपराजय बढ़त ले ली है उनके सर भी जीत का पहरा सजने को तैयार हैं वहीं भिंड-दतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय की जीत पक्की हो गई है। उन्हें 1 लाख वोटों की बढ़त मिली हुई है।

LIVE UPDATE

– भिंड दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय को 369160 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 2475599 मत प्राप्त हुए हैं

– भाजपा की संध्या राय ने 14वें चक्र की मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवाशीष जरारिया से 122573 वोट से बढ़त बना ली है
– 14वें चक्र की मतगणना तक बसपा के उम्मीदवार बाबूलाल जामोर को 44923 मत प्राप्त हुए हैं

सबसे बड़ा उलट-फेर गुना-शिवपुरी सीट पर हुआ हैं। सिंधिया खानदान इस लोकसभा सीट पर हमेशा से जीतता चला आ रहा है।लेकिन बीजेपी के के पी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 1 लाथ 26 हजार वोट की शानदार बढ़त ले ली है। जहां से उनकी हार होना मुश्किल है। भिंड-दतिया सीट से कांग्रेस के देवाशीष को हराने वाली संध्या राय ने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी के शानदार काम को दिया है। उनसे जब पूछा गया की जीत होने के बाद वे सबसे पहले कहां जाऐंगी तो उन्होंने कहा- मैं सबसे पहले मां पीताम्बरा के दर्शन करने के लिए जाउंगी।

LIVE : भिण्ड लोकसभा चुनाव में भाजपा की संध्याराय ने बनाई बढ़त, बधाईयां मिलने का दौर शुरु

भिंड-दतिया लोकसभा सीट से 1 लाख से ज्यादा वोट से जीत दर्ज करने वाली संध्या राय जीतने के बाद सबसे पहले मां पीताम्बरा के दर्शन करने के लिए पहुंची। उनके साथ उनके समर्थक भी मंदिर में मौजूद रहे। जीत के बाद सबसे पहले माता के मंदिर पहुंची और माथा टेका और अपनी जीत पर माता पीताम्बरा के हाथ जोड़े। चुनाव जीत पर संध्या राय ने कहा- पीएम मोदी के शानदार काम के बदौलत जनता का भरोसा बीजेपी से नहीं हटा है जिसके चलते ये जीत हासिल हुई है। भाजपा सरकार देश में विकास कार्य करती रही है जो अब और भी अच्छे तरीके से कर सकेंगे।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.