पशुओं से फसल बचाना पड़ा महंगा: गैर इरादतन हत्या के केस में फंसे दो किसान
फसल को सिंचित कर रहे किसान की तारफेंसिंग के करंट से हुई मौत
भिंड
Updated: March 05, 2022 02:04:28 pm
भिण्ड. गोवंश व अन्य आवारा पशुओं से फसल बचाना भिण्ड जिले के ऊमरी अंतर्गत ग्राम बिलाव के दो किसानों को उस समय महंगा पड़ गया जब उन्होंने खेत के चारों ओर लगाई तारफेंसिंग में झटका करंट प्रवाहित कर दिया। करंट की जद में आने से हुई पड़ौसी कृषक की मौत हो जाने से खेत स्वामी दो कृषकों पर गैर इरदतन हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आवारा पशुओं द्वारा फसल को उजाड़े जाने से बचाने के लिए कृषक नाथू सिंह जाटव व करन सिंह जाटव ने अपने खेत पर लगाई तारफेंसिंग में करंट प्रवाहित कर दिया था। इस जानकारी से अनभिज्ञ पड़ौसी किसान प्रमोद शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा अपने गेहूं की फसल वाले खेत में पानी दे रहा था। खेत की मेढ़ पर पानी की लेजम दुरुस्त करते वक्त प्रमोद शर्मा तारफेंसिंग से टकरा गए। करंट लगने से प्रमोद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
बॉक्स- आवारा गोवंश कई तरह से मानव के लिए बन रहे जान और माल के लिए खतरा
आवारा गोवंश व अन्य जानवर जहां किसानों की बड़े पैमाने पर फसल उजाड़ रहे हैं वहीं सडक़ों पर जानलेवा हादसों का सबब भी बन रहे हैं। इतना ही नहीं जिले भर में हजारों गोवंश सैकड़ों हेक्टेयर फसल उजाड़ चुके हैं। परेशान किसान प्रशासन को लगातार समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
बॉक्स- आवारा गोवंश से फसल बचाने में एक किसान की जन गई तो दो कृषकों का भविष्य हुआ खराब
विदित हो कि ऊमरी क्षेत्र के बिलाव गांव में ४५ वर्षीय कृषक प्रमोद शर्मा की खेत की तारफेंसिंग के करंट से हुई मौत के बाद पुलिस ने खेत स्वामी करन सिंह जाटव व नाथू सिंह पर धारा ३०४ के तहत केस दर्ज किया गया है। ऐसे में आवारा गोवंश से फसल को बचाने की फेर में जहां एक किसान की जान चली गई वहीं दो किसानों का भविष्य दांव पर लग गया है।

पशुओं से फसल बचाना पड़ा महंगा: गैर इरादतन हत्या के केस में फंसे दो किसान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
