scriptआक्रोश रैली में दुकानों पर पथराव किया, सामान भी उठाकर फेंका | Stones were pelted at shops in rally | Patrika News

आक्रोश रैली में दुकानों पर पथराव किया, सामान भी उठाकर फेंका

locationभिंडPublished: Aug 04, 2022 12:01:00 am

Submitted by:

Vikash Tripathi

पुलिस की सूझबूझ से टल गया विवाद, पुलिस ने भीड़ तितर-बितर कर हालात पर काबू पाया

आक्रोश रैली में दुकानों पर पथराव किया, सामान भी उठाकर फेंका

आक्रोश रैली में दुकानों पर पथराव किया, सामान भी उठाकर फेंका

भिण्ड. नपा महिलाकर्मी की आत्महत्या के मामले में आरोपी को फांसी की मांग को लेकर रैली निकाली गई। इस दौरान हालात उस समय बिगड़ गए जब रैली गांधी मार्केट होते हुए कृष्णा टॉकीज के रास्ते से होकर वनखंडेश्वर मार्ग की ओर बढ़ रही थी। यहां भीड़ में से कुछ लोगों ने शोरूम पर पथराव कर दिया। नयापुरा इलाके में रोड किनारे स्थित आधा दर्जन बंद दुकानों के बाहर रखे सामान में तोडफ़ोड़ की कोशिश भी की। दुकानों का सामान फेंक दिया गया। हालात को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया।
बुधवार को इस मौत को लेकर हिन्दू जागरण मंच और करणी सेना के कार्यकर्ता धनवन्तरी कॉम्पलेक्स परिसर में इक_े हुए। वहां से रैली के रूप में बाजार बंद कराने निकले। पुस्तक बाजार, लश्कर रोड, इटावा रोड, सदर बाजार, बतासा बाजार, हनुमान बजरिया, गांधी मार्केट के अलावा सब्जी मंडी में दुकानें बंद कराईं। यह आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को फांसी की मांग कर रहे थे। रैली निकालने के बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी गिरफ्तारियां दीं। बता दें कि रैली का रूट गौरी सरोवर किनारे के मार्ग से होकर तय किया गया था। बावजूद इसके कार्यकर्ता नयापुरा इलाके में पहुंच गए। इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस की मौजूदगी विवाद टल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो