scriptआवारा मवेशियों को लॉक डाउन के कारण नहीं मिल पा रहा चारा,समाजसेवी कर रहे मदद, देखें वीडियो | Stray cattle cannot get fodder due to lock down | Patrika News

आवारा मवेशियों को लॉक डाउन के कारण नहीं मिल पा रहा चारा,समाजसेवी कर रहे मदद, देखें वीडियो

locationभिंडPublished: Mar 31, 2020 12:36:24 pm

Submitted by:

Amit Mishra

सोशल वर्कर राहुल सिंह कुशवाहा आवारा मवेशियों को दिया चारा

आवारा मवेशियों को लॉक डाउन के कारण नहीं मिल पा रहा चारा,समाजसेवी कर रहे मदद, देखें वीडियो

आवारा मवेशियों को लॉक डाउन के कारण नहीं मिल पा रहा चारा,समाजसेवी कर रहे मदद, देखें वीडियो

भिंड अब्दुल शरीफ की रिपोर्ट…
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते पूरे देश में लागू लॉक डाउन के कारण आम आदमी को खाने पीने के लिए तो परेशान होना पड ही रहा है साथ ही पशुओं को भी चारे आदि का संकट है। ऐसे में शहर के कुछ समाजसेवी संगठनों के लोग मदद के लिए आगे आ रहें हैं।

 

मवेशी भी जमा हो जाते है
मंगलवार को सोशल वर्कर राहुल सिंह कुशवाहा अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शहर के कई स्थानों पर लोडिंग वाहन में चारा भरमवेशियों और आवारा मवेशियों का चारा दिया। चारा देखकर तुरंत मवेशी भी जमा हो जाते है।

जगह-जगह चारे का वितरण कर रहे
सोशल वर्कर राहुल सिंह कुशवाहा और कई समाजिक संगठनों ने बताया कि गोवंश को इन दिनों चारा नहीं मिल पा रहा है। इस लिए हम सभी लोग अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता के साथ मिलकर लोडिंग वाहन में चारा भरकर जगह-जगह चारे का वितरण कर रहे हैं, जिससे की मवेशी भी भूखे न रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो