scriptदुघर्टना में घायल छात्र 5 मिनट लेट हुआ तो किया परीक्षा से किया वंचित | Students, injured, lying, 5 minutes, denied, bhind news in hindi, bhin | Patrika News

दुघर्टना में घायल छात्र 5 मिनट लेट हुआ तो किया परीक्षा से किया वंचित

locationभिंडPublished: Mar 05, 2020 06:52:48 pm

Submitted by:

Rajeev Goswami

सिफारिश करने गए शिक्षक से सीएस बोले- जाते हो या फिर एफआईआर कराऊं
हायर सेकेंडरी अंग्रेजी विशिष्ट में शामिल हुए 2737 छात्र, 69 ने नहीं दी परीक्षा

दुघर्टना में घायल छात्र 5 मिनट लेट हुआ तो किया परीक्षा से किया वंचित

दुघर्टना में घायल छात्र 5 मिनट लेट हुआ तो किया परीक्षा से किया वंचित

भिण्ड. अटेर रोड पर बाइक का पहिया बस्र्ट हो जाने से घायल हुए एक छात्र को केंद्र तक पहुंचने में सिर्फ पंाच मिनट की देरी हो गई तो सीएस ने उसे परीक्षा से वंचित कर दिया। छात्र के शिक्षक सिफारिश करने के लिए केंद्र पर पहुंचे तो सीएस ने उन्हें एफआईआर दर्ज कराने की धौंस देकर वापस कर दिया।
बुधवार को हायर सेकंडरी विशिष्ट अंग्रेजी विषय की परीक्षा 47 केंद्रों पर हुई। स्वरूप विद्या निकेतन का छात्र आवास दीक्षित बुधवार को परीक्षा देने के लिए आ रहा था तभी अटेर रोड पर दुघर्टना में घायल हो गया। इस कारण वह परीक्षा केंद्र जैन उमावि भिण्ड तक पहुंचने में 5 मिनट लेट हो गया। छात्र को करीब 8.50 बजे पहुंचा था लेकिन जब सीएस आरआर सिंह सिकरवार ने उसे प्रवेश नहीं दिया तो उसने इसकी जानकारी अपने स्कूल संचालक को दी। संचालक के कहने पर शिक्षक अविनाश अवस्थी सिफारिश करने पहुंचे तो सीएस ने उन्हें एफआईआर दर्र्ज कराने की धौंस दे दी।
सीएस बोले – नियम सबके लिए एक बराबर

सिकरवार का कहना था कि छात्र झूठ बोल रहा है। यहां पर 9 बजे के बाद आया था। कई और ब”ो भी वापस कर दिए हैं, नियम तो सबके लिए बराबर है। मैं निरंतर समय पर आने के लिए एेलान कर रहा हंू। बोर्ड के नियम का हवाला देते हुए इस बार 5 या 10 मिनट लेट होने वाले सैकड़ों ब”ाों का भविष्य बर्बाद कर दिया गया है। परीक्षा में 2737 छात्र शामिल हुए। 69 छात्र अनुपस्थित रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो