बिना दावत खाने बैठे युवक को अछूत मानकर पंगत से उठाया
भूख से तिलमिलाता युवक शादी में चल रहा खाना देख बैठ गया था खाने
भिंड
Published: February 21, 2022 09:15:08 pm
भिण्ड. भले ही देश को आजादी मिले ७५ साल बीत गए हैं। लेकिन छुआ छूत जैसी रखने वाली सोच अभी भी कहीं न कहीं जीवित है। इसी घ्रणित सोच का शिकार बीती शाम एक शादी समारोह में अनुसूचित जाति वर्ग का २८ वर्षीय युवक हो गया। मामला भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुरा का है।
बतादें कि जैतपुरा में आयोजित वैवाहिक समारोह में खाने के लिए पंगत बैठी हुई थी। इसी दौरान भूख से छटपटाता गांव का ही रंजीत वाल्मीक पुत्र मुन्नालाल वाल्मीक बिना दावत के खाना खाने पंगत में बैठ गया। जैसे ही रंजीत ने खाना खाना शुरू किया तभी समारोह के आयोजक जयदीप तोमर, अमन तोमर एवं शिवम तोमर ने उसे पंगत से उठाकर अपमानित करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसे पीट पीटकर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। बताया गया है कि युवक को अछूत बताते हुए उसे सामूहिक भोज को दूषित करने का आरोपी ठहराकर जातीय रूप से अपमानित किया गया। बाद में पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ एस्ट्रोसिटी एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
-- सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के युवक को दिखाया कानून का सहारा लेने का रास्ता
उल्लेखनीय है कि पंगत में खाना खाने के दौरान उठाकर उसे अपमानित कर मारपीट करने की घटना को वहां मौजूद सामाजिक संगठन के कुछ लोगों ने देख लिया था। ऐसे में पेट भरने की गरज के चलते अपमानित हुए युवक को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रंजीत वाल्मीक को थाना पहुंचकर उसके साथ हुई अमानवीय घटना की शिकायत करने की सलाह दी। इस पर रंजीत ने गोहद चौराहा थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
---अब्दुल शरीफ

बिना दावत खाने बैठे युवक को अछूत मानकर पंगत से उठाया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
