कुआंरा बता प्रेमजाल में फंसाई किशोरी से किया दुष्कर्म
शादीशुदा चार बच्चों का पिता निकला प्रेमी, धर्म भी छिपाया, केस दर्ज
भिंड
Published: March 07, 2022 02:37:39 pm
गोहद. एक 38 वर्षीय युवक ने खुद को कुंआरा बताकर उसे प्रेमजाल में फांस लिया। तदुपरांत उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। कथित प्रेमी पिछले 10 माह से उसका दैहिक शोषण कर रहा था। इस बीच नाबालिग लडक़ी को जब यह पता चला कि उसका प्रेमी न केवल शादीशुदा है बल्कि वह चार बच्चों का पिता भी है। प्रेमी ने उसे अपना नाम व धर्म भी गलत बताया था। ऐसे में किशोरी ने पुलिस को शिकायत की जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार व पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
विकास खण्ड के गोहद के एण्डोरी थाना पुलिस के अनुसार लडक़ी का आरोप है कि युवक ने उसे खुद को न केवल कुआंरा बताया बल्कि अपना धर्म भी छिपाया। बाद में पता चला कि आरोपी युवक शादीशुदा होकर चार बच्चों का पिता भी है। थाना प्रभारी नागेश शर्मा के अनुसार किशोरी ने बताया कि आरोपी बल्लू उर्फ बली मोहम्मद निवासी मौ ने 10 माह पूर्व अपना नाम निशांत कुमार बताने के अलावा खुद को कुआंरा बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। तदुपरांत आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। शादी करने की बात पर जब उसने निकाह करने की बात कही तब उसे पता चला कि बल्लू उर्फ बली मोहम्मद न केवल शादीशुदा है बल्कि वह चार बच्चों का पिता भी है। पुलिस ने किशोरी की फरियाद पर उसका मेडीकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पीडि़त किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका

कुआंरा बता प्रेमजाल में फंसाई किशोरी से किया दुष्कर्म
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
