भिंड

बच्चों ने बनाई टोली, गरीबों तक पहुंचा रहे खाना और राशन

रीवा सैनिक स्कूल में रहकर पढ़ाई करने वाले मंथन यादव ने अपने दोस्तों के साथ एक टोली बनाई है ये बच्चे अपना समय खेलकूद में व्यतीत न करते हुए गरीब लोगों की समस्या हल करने में लगे हुए है।

भिंडApr 04, 2020 / 11:14 pm

rishi jaiswal

बच्चों ने बनाई टोली, गरीबों तक पहुंचा रहे खाना और राशन

मौ । कोरोना को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। गरीबों की मदद के लिए जहां स्वयंसेवी संगठन अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं वहीं कि शोर और बच्चे भी पीछे नहीं रहना चाहते।
रीवा सैनिक स्कूल में रहकर पढ़ाई करने वाले मंथन यादव ने अपने दोस्तों के साथ एक टोली बनाई है ये बच्चे अपना समय खेलकूद में व्यतीत न करते हुए गरीब लोगों की समस्या हल करने में लगे हुए है।
कोई गरीबों तक रोटी पहुंचा रहा है कोई राशन कोई दवाएं। सेवा के इस कार्य के लिए इन बच्चों ने अपनी गुल्लक का उपयोग किया है। बच्चे दिन में घूमते हैं और वास्तविक गरीबों का पता लगाकर उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं। मंथन को यह संस्कार माता पिता और संघ की शाखा से मिले है।
जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई वैश्य महासमिति

भिण्ड। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए वैश्य महासमिति के द्वारा प्रतिदिन 200 भोजन के पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है।
पदाधिकारी वाहन से झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों तक तथा मंदिरों पर डेरा डालकर रहने वाले दिव्यांगो, भिक्षुओं को भोजन दिया जा रहा है।

गरीबों की मदद करने जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबू जी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा बसंती हलवाई, कैलाश वर्मा, पवन जैन, मनोज जैन, शशिकांत जैन, रमाकंात जैन, सतीश जैन, विक्की जैन आदि प्रमुख हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.